हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

IAS और HCS परीक्षाएं 19 अप्रैल से होंगी शुरू, जानें क्या होंगे नए नियम - आईएएस व एचसीएस परीक्षा डेट बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी

भिवानी के चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में होने वाली आईएएस व एचसीएस की परीक्षाएं अब 19 अप्रैल से शुरू होंगी. ये जानकारी विश्वविद्यालय में केंद्र प्रभारी डॉ. कुलदीप कुमार ने दी.

Chaudhary Bansi Lal University ias and hcs exam
चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय आईएएस एचसीएस परीक्षा

By

Published : Apr 16, 2021, 12:33 PM IST

भिवानी: सरदार पटेल प्रतियोगी परीक्षा केंद्र के तत्वावधान में भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में लगने वाली आईएएस व एचसीएस की परीक्षाएं अब 19 अप्रैल से प्रारंभ होंगी. पहले ये परीक्षाएं 16 अप्रैल से आयोजित होनी थी. ये जानकारी विश्वविद्यालय में केंद्र प्रभारी डॉ. कुलदीप कुमार ने दी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में 10वीं की परीक्षा रद्द, अगली कक्षा में ऐसे किया जाएगा प्रमोट

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के फार्म भरने में तकनीकी समस्याओं के चलते फार्म भरने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल कर दी गई है. इन विशेष कक्षाओं में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए फार्म भरने और फीस जमा करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध है.

जिन विद्यार्थियों ने पहले से ही फॉर्म भरकर फीस जमा करा दी है, उन्हें दोबारा फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की संख्या और कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते ये कक्षाएं ऑनलाइन ही संचालित होगी.

ये भी पढ़ें:रोहतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में छात्र ऑनलाइन एग्जाम देने के लिए कर रहे आवेदन

उन्होंने बताया कि इन कक्षाओं के ऑनलाइन संचालन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जूम ऐप का प्रयोग किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूर्व में पंजीकृत विद्यार्थियों की ईमेल पर जूम ऐप का लिंक भेजा जाएगा. इसके अलावा विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर भी विद्यार्थी दोपहर दो बजे से सीधा प्रसारण देख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details