भिवानी: दहेज के लिए पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति को भिवानी के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश केपी सिंह की कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 10 साल कैद की सजा सुनाई है. इस मामले में वर्ष 2019 में सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था. जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में मृतका विवाहिता के भाई ने सदर पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने अपनी बहन की शादी वर्ष 2014 में गांव मुंढ़ाल खुर्द निवासी जगअवधेश के साथ की थी.
शादी के बाद से ही मृतका के ससुराल वाले दहेज व पैसे के लिए मारपीट करते थे. वर्ष 2019 में उन्हें फोन द्वारा सूचना मिली कि उनकी बहन की मौत हो गई है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण साक्ष्यों का आकलन कर इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया था. न्यायालय ने सुनवाई के दौरान मामले को बहुत ही संगीन माना और दोषी की सजा में कोई नरमी नहीं बरती. न्यायालय द्वारा आरोपी जगअवधेश को 10 साल की कैद की सजा सुनाई है.