हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: रेडक्रॉस भवन में मिले इंसान के कटे हुए पैर, इलाके में मचा हड़कंप - भिवानी क्राइम न्यूज

भिवानी के रेडक्रॉस भवन में किसी व्यक्ति के कटे हुए पैर मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दी है और शरीर के बाकी अंगों को ढ़ूढा जा रहा है.

bhiwani red cross building human legs found
रेडक्रॉस भवन में मिले इंसान के कटे हुए पैर

By

Published : Dec 23, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 2:24 PM IST

भिवानी: शहर में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक कुत्ता रेडक्रॉस में इंसान का कटा हुआ पांव लेकर घूम रहा था. जैसे ही कुछ लोगों ने इसे देखा उनके होश उड़ गए.

लोगों ने इस मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इंसानी पैर को अपने कब्जे में ले लिया और बाकी अंगों की तलाश शुरू कर दी. बताया जा रहा है की मंगलवार देर शाम रेडक्रॉस भवन में एक कुत्ता इंसान के पैर लेकर घूम रहा था.

रेडक्रॉस के अधकारियों ने इसकी जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को इलाके में सर्च अभियान चलाया और मानव अंग तलाशने शुरू किया. वहीं थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने टीम बनाकर जाचं शुरू कर दी है.

ये भी पढ़िए:जमीन में आधा दफ्न मिले शव की हुई शिनाख्त, हिमाचल का रहने वाला था मृतक

उन्होने बताया कि अभी सर्च अभियान चलाया गया है और कोशिश की जा रही है की जल्द ही इस मामले को सुलझा दिया जाए. पुलिस का कहना है कि ये मामला हत्या से जुड़ा लग रहा है लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. वहीं पुलिस रेडक्रॉस भवन से लेकर आसपास के सभी इलाकों में लोगों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jan 18, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details