भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सेकेण्डरी शिक्षा निदेशालय, हरियाणा, पंचकूला के निर्देशानुसार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2019 लेवल-1, 2, 3 (पी.आर.टी., टी.जी.टी. तथा पी.जी.टी.) का संचालन नवम्बर-2019 में 16, 17 और 18 नवम्बर को करवाए जाने का निर्णय लिया गया है.
ये भी जाने- फतेहाबाद: चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में बगावत! तंवर गुट के कार्यकर्ताओं ने BJP को दिया समर्थन
7 से 18 अक्टूबर तक आवेदन करने की तिथि
परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक पात्र अभ्यर्थी 07 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक ऑनलाईन आवदेन कर सकते हैं. इस परीक्षा से सम्बन्धित जनसूचना पत्रक (Information Bulletin) बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर 07 अक्तूबर, 2019 को ही अपलोड किया जाएगा. आवेदन और शुल्क इत्यादि बारे पूर्ण जानकारी जनसूचना पत्रक में सम्मिलित होगी.
हरियाणा में 16 और 17 नवम्बर को आयोजित करवाई जाएगी HTET परीक्षा, देखें वीडियो. दो दिन होगा परीक्षा
बता दें कि लेवल 1,2 और 3 की परीक्षाओं का आयोजन दो दिन किया जाएगा. यह एक क्वालिफाइंग नेचर का एग्जाम है, जिसमें पास होने के लिए सामान्य वर्ग के आवेदक को 60 फीसदी और हरियाणा के आरक्षित वर्ग को 55 फीसदी अंक लाना जरूरी है. ध्यान रहे कि किसी अन्य राज्य के आरक्षित वर्ग के आवेदक हरियाणा में सामान्य वर्ग में गिने जाएंगे.