हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HTET परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट

हरियाणा अध्यापत पात्राता परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं. परिणाम देखने के लिए आपको हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर अप्लोड कर दिए गए हैं.

HTET exam results declared
HTET exam results declared

By

Published : Jan 9, 2020, 5:33 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 10:19 PM IST

भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2019 के परिणाम गुरुवार शाम को घोषित कर दिए गए हैं. इनमें लेवल-1 यानि प्राथमिक शिक्षक का परिणाम 9.79, लेवल 2 यानि टीजीटी का परिणाम 10.76 और लेवल-3 पीजीटी का परिणाम मात्र 4.23 फीसदी रहा है.

बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने भिवानी बोर्ड परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि इस परीक्षा में कुल 2 लाख 61 हजार 574 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. जिनमें 81 हजार 865 पुरुष और 1 लाख 79 हजार 705 महिलाएं शामिल थीं. उन्होंने बताया कि परीक्षा के परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट https://results.bseh.org.in/ पर 9 जनवरी शाम 6 बजे से देखे जा सकेंगे.

HTET परीक्षा के परिणाम घोषित, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- डी.एल.एड. (रि-अपीयर) परीक्षाएं 08 जनवरी से शुरू, नकल रोकने के लिए 47 उड़नदस्तों की व्यवस्था

बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर ने बताया कि लेवल-1 परीक्षा में 78 हजार 879 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनमें 3476 पुरूष और 4243 महिलाएं उत्तीर्ण हुईं. वहीं लेवल-2 टीजीटी में 1 लाख 47 हजार अभ्यार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें 4003 पुरुष और 6764 महिलाएं उत्तीर्ण हुईं. इसी प्रकार लेवल-3 पीजीटी में 82 हजार 648 अभ्यार्थी शामिल हुए, जिनमें मात्र 1276 पुरुष और 2219 महिलाएं उत्तीर्ण हुईं.

Last Updated : Jan 9, 2020, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details