भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 3 और 4 दिसम्बर, 2022 को संचालित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 15.83 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 16.46 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) के कुल 09.85 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. (Haryana School Education Board)
बोर्ड मुख्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव एवं कृष्ण कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 2,61,389 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 1,88,083 महिलाएं, 73,301 पुरुष और 05 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 50,549 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें 14,482 पुरुषों में से 2,614 एवं 36,066 महिलाओं में से 5,389 उत्तीर्ण हुई हैं. उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 18.05 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 14.94 प्रतिशत रहा. (haryana school education board release htet exam result)