हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HTET परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित, 13.52 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास, सेकेंडरी शैक्षिक और मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का रिजल्ट भी किया गया जारी - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

HTET Exam Result 2023 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 2 और 3 दिसम्बर 2023 को संचालित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 लेवल-1, 2 और 3 का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया है. साथ ही बोर्ड ने सेकेंडरी शैक्षिक और मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया.

HTET Exam Result 2023
HTET-2023 का रिज़ल्ट

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 18, 2023, 10:14 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 10:54 PM IST

HTET परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित

भिवानी :हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 2 और 3 दिसम्बर 2023 को संचालित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 लेवल-1, 2 और 3 का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया है. आप भी परीक्षा के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं. अभ्यर्थी अपने सीरियल नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर के जरिए परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं. इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 21.74 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 12.93 प्रतिशत और लेवल-3 (पीजीटी) के कुल 8.89 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं.

13.52% कैंडिडेट्स पास :बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष डॉ वी.पी.यादव और सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 2,29,223 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें 159268 महिलाएं, 69923 पुरूष और 32 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. वहीं एग्जाम देने वालों में कुल 13.52% कैंडिडेट्स ही पास हो पाए हैं.

लेवल 1 का रिजल्ट :बोर्ड अध्यक्ष डॉ वी.पी.यादव ने आगे बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 47,700 अभ्यर्थी थे, जिनमें 15,719 पुरूषों में से 4,112 पुरूष और 31,973 महिलाओं में से 6,256 महिलाएं पास हुई हैं. उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 26.16 और महिला अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 19.57 रहा.

लेवल 2 का रिजल्ट :वहीं लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 1,11,212 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें 33,488 पुरूषों में से 5,315 पुरूष और 77,707 महिलाओं में से 9,062 महिलाएं पास हुई. उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 15.87 और महिला अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 11.66 रहा है. वहीं 17 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों में से सिर्फ 1 अभ्यर्थी ने परीक्षा पास की है.

लेवल 3 का रिजल्ट : लेवल-3 (पीजीटी) की बात की जाए तो परीक्षा में कुल 70,311 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें 20,716 पुरूषों में से 1,910 पुरूष और 49,588 महिलाओं में से 4,341 महिलाएं पास हुई. उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 9.22 और महिला अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 8.75 रहा. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि एचटेट तीनों लेवल की फाइनल उत्तरकुंजी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. वहीं जिन अभ्यर्थियों की आपत्तियां सही पाई गई हैं, उन सभी को शुल्क शीघ्र ही वापस भी मिल जाएगा.

सेकेंडरी शैक्षिक, मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का रिजल्ट :वहीं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अक्टूबर-2023 में आयोजित करवाई गई सेकेंडरी शैक्षिक और मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम भी आज घोषित कर दिया गया है. ये परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है. आपको बता दें कि ये परीक्षाएं प्रदेशभर में 109 केन्द्रों पर 19 अक्टूबर से 31 अक्तूबर 2023 तक संचालित हुई थी. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव और सचिव ज्योति मित्तल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम 41.10 प्रतिशत रहा है. उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा सेकेंडरी मुक्त विद्यालय परीक्षा का परिणाम 26.66 प्रतिशत रहा है.

ये भी पढ़ें :HTET परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी की आंसर की

Last Updated : Dec 18, 2023, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details