हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा एजुकेशन बोर्ड ने जारी की HTET परीक्षा की तारीख, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन - HTET Exam Haryana

HTET Exam haryana: हरियाणा में इस साल अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन 18 और 19 दिसंबर को राज्य के सभी जिलों में कराया (HTET Exam Date Release) जाएगा.

htet-exam-date-released-haryana
हरियाणा एजुकेशन बोर्ड ने एचटेट एग्जाम की डेट

By

Published : Nov 13, 2021, 3:05 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 4:12 PM IST

भिवानी : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन इस साल 18 और 19 दिसंबर को राज्य के सभी जिलों में कराया (HTET Exam Date Release) जाएगा. इन परीक्षाओं के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) ने ऑनलाईन तरीके से आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने दी है.

प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि टीजीटी (TGT), पीजीटी (PGT) व पीआरटी (PRT) के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा 18 व 19 दिसंबर को आयोजित करवाई जाएगी. इसमें प्रदेश भर से लगभग तीन लाख परीक्षार्थी के परीक्षा में बैठने का अनुमान है. 15 नवंबर से बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होकर 25 नवंबर तक चलेगी. इसके बाद तीन दिन अभ्यार्थियों को करेक्शन के लिए दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें :अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर बोर्ड की तैयारी पूरी, दो और तीन जनवरी को होगी परीक्षा

उन्होंने बताया कि परीक्षा शुल्क में बढ़ोत्तरी ना करते हुए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रति परीक्षा एक हजार रूपये शुल्क रखा गया है, ताकि अभ्यार्थियों को आर्थिक बोझ ना उठाना पड़े. इसके साथ ही परीक्षा ऑफलाईन तरीके से ही करवाई जाएगी. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि आवेदन करते समय अभ्यर्थी को अपने पहचान-पत्र के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड नंबर या पासपोर्ट का नंबर में से कोई एक पहचान-पत्र का नंबर देना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Nov 13, 2021, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details