हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HTET के लिए 6 नवंबर तक कर सकते हैं कंफर्मेशन, 16 और 17 को है परीक्षा - भिवानी समाचार

हरियाणा में एचटेट अभ्यर्थियों ने लेवल विशेष के लिए एक से अधिक आवेदन किए हैं. ये सभी अभ्यर्थी 4 से 6 नवंबर तक कार्यालय समय में बोर्ड मुख्यालय भिवानी के कमरा नं- 28 में व्यक्तिगत रूप में अंडर टेकिंग प्रोफॉर्मा कन्फर्म करा सकते हैं.

htet exam bhiwani

By

Published : Nov 4, 2019, 9:52 AM IST

Updated : Nov 4, 2019, 10:05 AM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 16 और 17 नवंबर को करवाया जाएगा. यह जानकारी बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने लेवल विशेष के लिए एक से अधिक आवेदन किए गए हैं.

अभ्यर्थी 4 से 6 नवंबर तक कार्यालय समय में बोर्ड मुख्यालय भिवानी के कमरा नं- 28 में व्यक्तिगत रूप में उपस्थित होकर अंडर टेकिंग प्रोफार्मा के साथ कन्फर्मेशन पेज और आवेदन में दर्शाई गई आईडेंटी की फोटो कॉफी जमा करें या ई-मेल के माध्यम से भेजते हुए अपनी स्थिति स्पष्ट करें, अन्यथा आवेदन रदद् कर दिया जाएगा.

भिवानी विद्यालय बोर्ड (फाइल फोटो)

स्थिति स्पष्ट करें अभ्यर्थी

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा स्थिति स्पष्ट करने हेतु अंडर टेकिंग प्रोफार्मा और ऐसे अभ्यर्थियों की लेवलवार सूची बोर्ड वैबसाईट पर उपलब्ध है. जिसे देखकर अभ्यार्थी अपनी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही छात्र ई-मेल के जरिए भी अपना कन्फर्मेशन दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-आज से हरियाणा सरकार का पहला विधानसभा सत्र, नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ

छात्रों को दिया था शुद्धि का मौका

अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकृत आवेदन के विवरणों में अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, पहचान प्रमाण/पहचान संख्या, लिंग, जिले का नाम, सेकेंडरी परीक्षा के अनुक्रमांक/बोर्ड के नाम और लेवल 2 और तीन में विषय के चयन में 19 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक शुद्धि करने का मौका दिया गया था. जिसको लेकर सभी अभ्यर्थियों ने अपने काम पूरे कर लिए हैं.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के वकीलों के समर्थन में हरियाणा के वकील, आज वर्क सस्पेंड

Last Updated : Nov 4, 2019, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details