भिवानी: एचटेट लेवल-1 पीआरटी, लेवल-2 टीजीटी और लेवल-3 पीजीटी की परीक्षा प्रदेश भर में कुल 408 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी थी जिसमें दो लाख 52 हजार 28 परीक्षार्थी शामिल हुए. 2 दिसंबर को आयोजित लेवल-3 पीजीटी की परीक्षा में 260 परीक्षा केंद्रों पर 76 हजार 339 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी और तीन दिसंबर को लेवल-2 टीजीटी की परीक्षा में 408 परीक्षा केंद्रों पर एक लाख 21 हजार 574 एवं सांयकालीन सत्र में 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक लेवल-1 पीआरटी की परीक्षा में 188 परीक्षा केंद्रों पर 54 हजार 115 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.
उत्तरकुंजी जारी की गई:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने रविवार को बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा दो और तीन दिसंबर को आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल-1 पीआरटी, लेवल-2 टीजीटी और लेवल-3 पीजीटी से सम्बन्धित सभी विषयों की उत्तरकुंजी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in इन पर 3 दिसंबर को शाम प्रकाशित कर दी गई है.
आपत्ति भी दर्ज करा सकते परीक्षार्थी: बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को उत्तरकुंजी में दिए गए किसी भी प्रश्र के उत्तर के बारे में कोई आपत्ति है, तो वह पूर्ण तथ्यों के साथ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर आपत्ति दर्ज करा सकता है. इसके लिए प्रति प्रश्न एक हजार का शुल्क जमा करना होगा. परीक्षार्थी 4 दिसंबर से 6 दिसंबर के शाम पांच बजे तक बोर्ड के वेबसाइट पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. शाम 5 बजे के बाद किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली आपत्ति पर बोर्ड विचार नहीं करेगा और बिना किसी नोटिस को आपत्ति को रद्द कर दिया जाएगा.