भिवानी:हरियाणा में आज दूसरे दिन भी अध्यापक पात्रता परीक्षा शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके संचालित हुई. दूसरे दिन आयोजित परीक्षा में दो लाख 15 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. प्रात: कालीन पारी के लिए 504 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. प्रात:कालीन पारी में परीक्षार्थियों ने टीजीटी अध्यापक बनने के लिए परीक्षा दी. (HTET exam 2022 second day in Haryana)
पहले दिन की एचटेट परीक्षाएं प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों व जिला प्रशासन के द्वारा बेहतरी तरीके से संचालित करवाई गई.पहले दिन की परीक्षाओं में एक भी यूएमसी केस नहीं बनाया गया. उन्होंने कहा कि आज दूसरे दिन की परीक्षाओं के लिए प्रात:कालीन पारी के लिए 504 और सांयकालीन पारी की टीआरटी की परीक्षा के लिए 215 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली जा रही है. (HTET exam 2022 in Haryana)
इसके लिए 152 उड़नदस्ते परीक्षा केंद्रों की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की मर्यादा व सूचिता कायम रहे, इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के भिवानी स्थित मुख्यालय पर हाईटेक कमांड एंड कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया गया है, जिसके माध्यम से 44 एलसीडी स्क्रीनों पर प्रदेश के हर परीक्षा केंद्र व परीक्षा कक्ष की लाइव वीडियो तस्वीरें बोर्ड मुख्यालय में सीधी देखी गई. (HTET exam 2022 in Bhiwani)
ऑनलाइन मॉनिटरिंग के दौरान कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा के नियमों का उल्लघंन करता पाया जाता है तो उस पर यूएमसी केस दर्ज किए जाने का प्रावधान है. बोर्ड चेयरमैन व सचिव ने कहा कि परीक्षाएं शुरू होने से पहले एचटेट परीक्षार्थियों को मेटल डिटेक्टरसे उसके बाद बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने के बाद ही परीक्षा की इजाजत दी गई है और सीसीटीवी की नजरों में परीक्षाओं का आयोजन हुआ. (HTET exam 2022 second day in Bhiwani)
उन्होंने कहा कि यह बेहतर प्रशासनिक प्रबंधन का ही परिणाम है कि 3 दिसंबर को हुई एचटेट परीक्षा में कोई भी यूएमसी दर्ज नहीं हुई. बोर्ड द्वारा इस बात का बेहतर तरीके से प्रचार किया गया था कि परीक्षा के हर कक्ष की मॉनिटरिंग ऑनलाईन माध्यम से की जा रही है, इसी का परिणाम है कि परीक्षाओं की सूचिता भंग नहीं हुई. एचटेट परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षा में हिस्सा लेने पहुंचे परीक्षार्थी अनुपम व निकिता ने बताया कि उन्हें अपने गृह जिले में परीक्षा देकर काफी खुशी महसूस हुई और आने-जाने संबंधी कठिनाइयों से निजात मिली है.
भविष्य में भी परीक्षाएं अपने गृह जिला में ही आयोजित होनी चाहिए. परीक्षार्थियों ने आशा जताई कि उनकी अच्छी तैयारी के सकारात्मक परिणाम आएंगे. गौरतलब है कि एचटेट परीक्षाओं का परिणाम 25 दिन में घोषित किया जाएगा. जिसके चलते हरियाणा प्रदेश में निकली अध्यापकों में भर्ती में उर्त्तीण एचटेट पास परीक्षार्थी भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे.(HTET 2022)
ये भी पढ़ें:हरियाणा में TET की परीक्षा शुरू, लोहे के सील बंद ट्रंक में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाए गए प्रश्न पत्र