भिवानी:हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) को लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. अब बोर्ड ने एचटीईटी सर्टिफिकेट की अवधि को 2 साल और बढ़ा दिया है. अब हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट 5 साल की बजाय 7 साल के लिए मान्य होगा.
HTET सर्टिफिकेट की अवधि बढ़ाई गई, 7 साल तक होगा मान्य बता दें, इसके लिए मुख्यमंत्री के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर दिया है. इससे पहले भी पत्र जारी हुआ था, लेकिन उसमें ये जानकारी नहीं थी कि किन अभ्यर्थियों को इसका फायदा मिलेगा.
7 साल तक दोबारा नहीं देनी होगी HTET परीक्षा
बोर्ड ने इसके लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखा था. सोमवार बाद दोपहर ये आदेश आ गया कि इसका लाभ सभी अभ्यर्थियों को मिलेगा, चाहे परीक्षार्थी ने कभी भी परीक्षा पास की हो. वहीं अब परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को 7 वर्ष तक दोबारा एचटीईट की परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चैयरमेन डॉ. जंगबीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी. उसके बाद बोर्ड को आदेश मिले थे कि पात्रता परीक्षा की समयावधि 7 वर्ष की गई है, लेकिन उसमें ये नहीं था कि 7 वर्ष किन अभ्यर्थियों के लिए होंगे.
ये भी पढ़ें-हरियाणा कांग्रेस ने कृषि कानून के विरोध में राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
डॉ. जंगबीर सिंह ने बताया की आज इस बारे में भी बोर्ड को पत्र मिल गया है कि इसका फायदा सभी अभ्यर्थियों को मिलेगा. चाहे उसने कभी भी परीक्षा पास की हो. चैयरमेन ने बताया कि इस पत्र के बाद हजारों छात्रो को इसका फायदा होगा. वो आने वाली पदों की भर्ती पर फॉर्म भर सकेंगे और शिक्षक बन सकेंगे.