हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: HSSC परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर दूर होने से भटकते दिखे भावी क्लर्क - bhiwani news

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में 200 किलोमीटर दूर बनाए जाने से परीक्षार्थी परेशान हैं. भिवानी के एचएसएसी सेंटर में परीक्षा देने पहुंचे युवाओं को खासा परेशानी झेलनी पड़ रही है.

परीक्षा केंद्र

By

Published : Sep 22, 2019, 12:14 PM IST

Updated : Sep 22, 2019, 12:45 PM IST

भिवानी: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा को लेकर सैकड़ों किलोमीटर दूरी तय कर भिवानी के रेलवे स्टेशन सहित अनेक स्थानों पर क्लर्क की परीक्षा देने आए युवाओं की भीड़ देखने को मिली. भिवानी में बने परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने के लिए सिरसा, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद जैसे अनेक दूरी के स्थानों से युवा क्लर्क की परीक्षा देने पहुंचे.

रेलवे स्टेशन और भिवानी बस स्टैंड पर खासा भीड़ देखने को मिली. जिससे यातायात में भी काफी रुकावटें आईं. रेलवे स्टेशन के बाहर अपनी सवारी लेने के लिए ऑटो चालकों का जमावड़ा लग गया.

दूर परीक्षा केंद्र बनाने पर छलका युवाओं का दर्द, देखें वीडियो

सिरसा, फरीदाबाद और कुरुक्षेत्र से पहुंचे युवाओं ने कहा कि ये सरकार की गलत पॉलिसी है. हमें 300 किलोमीटर की दूरी तय करके यहां अपने परीक्षा केंद्र में पहुंचना पड़ा है. उन्होंने कहा कि हम लोग इस व्यवस्था के कारण मानसिक रूप से परेशान हुए हैं.

उन्होंने कहा कि यदि सरकार पास के जिलों में परीक्षा केंद्र बना देती तो उन्हें इतनी बड़ी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता. वहीं चार बहनों की एक बहन ने कहा कि हम सभी ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, लेकिन उनका अलग-अलग दिशाओं में काफी दूरी पर परीक्षा केंद्र बना दिया गया, जिससे उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इस मामले में भिवानी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जीके गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है और अन्य सुविधाओं के लिए भी रेलवे डिपार्टमेंट सतर्क है.

ये भी पढ़ें- HSSC परीक्षा के लिए बसों पर लटक कर पहुंचे युवा, क्या ये है नया भारत?

Last Updated : Sep 22, 2019, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details