भिवानी:तोशाम में अपनी बेटी श्रुति चौधरी के लिए प्रचार करने पहुंची किरण चौधरी ने एक बार फिर बीजेपी को निशाने पर लिया. किरण चौधरी ने कांग्रेस की जीत का दावा किया, साथ ही बीजेपी पर आरोपों की झड़ी लगा दी.
सेना के नाम पर नौटंकी कर रहे हैं पीएम- किरण - shruti chaudhary
किरण चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अबकी बार जुमलेबाज सरकार का सफाया होना तय है. पीएम मोदी सेना के नाम पर नौटंकी कर वोट मांग रहे हैं.
जुमलेबाज सरकार को होगा सफाया-किरण
अपने संबोधन में किरण चौधरी ने कहा कि अब की बार जुमलेबाज सरकार का पूरे देश से सफाया होना तय है. बीजेपी इस बार भी जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता इस बार बीजेपी को जरूर सबक सिखाएगी. उन्होंने किसानों की दुर्दशा के लिए प्रदेश सरकार को दोषी ठहराया. किरण चौधरी ने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने का दावा करने वाली बीजेपी अपने वादे में पूरी तरह से विफल रही है. सरकार का ये वादा भी जुमला साबित हुआ है.
'सेना के नाम पर पीएम कर रहे हैं नौटंकी'
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए किरण चौधरी ने कहा कि पीएम ने 2014 में कई वादे किए थे. अब वो जवाबदेही से बचने के लिए सेना के नाम पर नौटंकी कर वोट मांग रहे हैं. इसके साथ ही किरण चौधरी ने श्रुति चौधरी के वक्त हुए विकास कार्यों का भी लेखा-जोखा जनता के सामने रखा.