भिवानी:कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा गिरते भूजल स्तर को बचाने के लिए 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत किसानों को धान के स्थान पर वैकल्पिक फसलों की बिजाई करने पर प्रति एकड़ सात हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. इस साल योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान 25 जून तक पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं.
ये जानकारी देते हुए विभाग के उप निदेशक डॉ. आत्माराम गोदारा ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को धान के स्थान पर वैकल्पिक फसलों (कपास, मक्का, दलहन, मूंगफली, तिल, गवार, अरण्ड, सब्जियां व फल) की बिजाई करनी होगी. किसानों द्वारा वैकल्पिक फसलों की बिजाई करने पर विभाग द्वारा प्रति एकड़ सात हजार रुपये की राशि दो किस्तों में दी जाएगी. विभाग द्वारा ये स्कीम गत वर्ष के दौरान लागू की गई थी.
ये भी पढ़ें-दक्षिणी हरियाणा के किसानों के लिए मनोहर सरकार ला रही ये योजना
इस बार सरकार ने रखा ये लक्ष्य
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत वर्ष 2021-2022 के लिए 10 हजार 535 एकड़ भूमि पर वैकल्पिक फसलों की बिजाई करने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना के तहत जिन किसानों ने पिछले वर्ष अपने धान के क्षेत्र को वैकल्पिक फसलों द्वारा विविधिकरण किया था और चालू खरीफ सीजन में भी यदि वो उस क्षेत्र में वैकल्पिक फसलों की बिजाई करते है तो उन्हें भी प्रोत्साहित राशि दी जाएगी.