लोकतंत्र के महपर्व का हिस्सा बनें भिवानी : आने वाले चुनाव के लिए चुनाव आयोग अभी से ख़ास तैयारी कर रहा है. उसकी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा नए वोटर्स जुड़े और युवा लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. नए वोटर्स के लिए हरियाणा में इलेक्शन कमीशन ने ख़ास अभियान भी चलाया है.
मिलेंगे आकर्षक उपहार :बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार की नई स्कीम के तहत युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने पर लकी ड्रॉ के जरिए आकर्षक उपहार दिया जाएगा. लेकिन इस ख़ास स्कीम की तारीख 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक ही है. इसके बाद 5 जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची से निकाले गए ड्रॉ में नए वोटर्स को लैपटॉप, स्मार्टफोन और पेन ड्राइव दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :Haryana Mission 2024: हरियाणा में बिछने लगी चुनावी बिसात, अगले 7 दिनों चढ़ेगा राजनीतिक पारा
गड़बड़ियां सुधार सकेंगे : चुनाव आयोग ने बताया कि नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए विभाग ने स्कीम चलाई है. इससे लोकतंत्र भी मजबूत होगा और ज्यादा वोटर्स भी जुड़ेंगे. 9 दिसंबर तक चलने वाले विशेष अभियान के जरिए जहां नए वोटर्स जुड़ सकेंगे, वहीं वोटर के आईडी कार्ड में अगर किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी है तो उसे वो ठीक करवा सकेगा.
नए वोटर आईडी कार्ड के लिए क्या-क्या चाहिए ? :जिनकी उम्र 18 साल की हो गई है, वे अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें स्थाई घर का पता, बर्थ सर्टिफिकेट और पासपोर्ट साइज की फोटो फार्म 6 के साथ देनी होंगी. फॉर्म 6 आप दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं DOWNLOAD FORM 6
ये भी पढ़ें :Haryana BJP Mission 2024: बीजेपी ने तैयार किया हरियाणा फतह करने का प्लान, CM मनोहर लाल ने विधायकों के दिए ये निर्देश
कैसे बनवा सकते हैं वोटर आईडी कार्ड :आप नया वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बनवा सकते हैं. ऑनलाइन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन मतदाता सेवा पोर्टल पर लॉगिन करें. वहीं ऑफलाइन वोटर आईडी कार्ड आप बीएलओ के जरिए बनवा सकते हैं. अगर आपको वोटर आईडी कार्ड बनवाने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत पेश आ रही हो तो आप वोटर हेल्पलाइन नम्बर 1950 या वोटर हेल्पलाइन एप पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.