हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: 100 एकड़ भूमि में बनाया जाएगा एक्सीलेंस सेंटर, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया ऐलान - bhiwani news in hindi

कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि कृषि क्षेत्र को लाभदायक और जोखिम रहित बनाने के लिए लोहारू क्षेत्र की एक सौ एकड़ भूमि में बागवानी एक्सीलेंस सेंटर बनाया जाएगा.

भिवानी
कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल

By

Published : Jan 14, 2020, 12:26 PM IST

भिवानी: कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री जेपी दलाल लोहारू गांव पहुंचे. गांव में पहुंचने पर कृषि मंत्री जेपी दलाल का लोगों ने फूलमालाओं और पगड़ी के साथ स्वागत किया. गांव झुप्पा कलां, झुप्पा खुर्द, बसीरवास, बारवास, अहमदवास खेड़ा और बिसलवास गांव का दौरा किया.

उन्होंने कहा कि लोहारू क्षेत्र 100 एकड़ भूमि में बागवानी का उत्कृष्ट केन्द्र खोला जाएगा. इस केन्द्र के माध्यम से किसानों को सस्ती और उत्तम किस्म की बागवानी की पौध उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. इसलिए कृषि क्षेत्र को लाभदायक एवं जोखिम रहित और रोजगार परक बनाया जाएगा.

100 एकड़ भूमि में बनाया जाएगा एक्सीलेंस सेंटर,देखें वीडियो

साथ ही विधानसभा चुनावों में लोगों के दिए गए आशीर्वाद के लिए आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि लोहारू क्षेत्र के प्रत्येक गांव में विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दी जाएगी और बिना भेदभाव विकास कार्य करवाकर प्रदेश में लोहारू को आदर्श बनाया जाएगा.

'मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी'

जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू क्षेत्र के गांव में बिजली, पानी सडक़, चिकित्सा शिक्षा आदि की मूलभूत सुविधाएं महैया करवाई जाएंगी. सरकार के पास ग्रांट की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि परंपरागत खेती घाटे का सौदा बन गई है. किसानों को बागवानी, फल, फूल व सब्जी की खेती के साथ-साथ प्राकृतिक और जैविक खेती की आधुनिक तकनीक पर जोर दिया जाएगा.

मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन

इस मौके पर जनसमस्याएं सुनते हुए कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्या को गम्भीरता से लेकर समस्या का समाधान करें. कृषि मंत्री ने प्रत्येक गांव में ग्रामीणों की रखी गई बिजली, पानी और गली निर्माण आदि से संबधित मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढे़- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए राजस्थान के युवाओं की मुहिम है 'हेल्पिंग हैंड'

ABOUT THE AUTHOR

...view details