हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में लोगों ने लिया तिलक होली मनाने का संकल्प - holika dahan celebrated bhiwani

भिवानी के लोगों में होली के त्योहार को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया. इस दौरान लोगों ने पानी बचाने के उद्वेश्य से तिलक होली मनाने का निर्णय लिया.

holika dahan celebrated in bhiwani
भिवानी में लोगों ने लिया तिलक होली मनाने का संकल्प

By

Published : Mar 9, 2020, 7:03 PM IST

भिवानी: लोगों में आज होली के त्योहार को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया. इस दौरान लोगों ने शहरों में कई जगह होलिका बनाई. सुबह से ही लोगों ने होली का पूजन करना शुरू कर दिया, जो शाम तक जारी रहा. लोगों ने होली पर गोबर के बने हुए बड़कुल्ले भी चढ़ाए. वहीं महिलाओं ने पारंपरिक पोशाक पहनकर पूजन किया. इस दौरान लोगों ने पानी बचाने के उद्वेश्य से तिलक होली मनाने की शपथ ली और पार्यावरण बचाने का संकल्प लिया.

होलिका दहन पर्व को लेकर महिलाओं ने खासतौर पर होली पुजन किया और परिजनों को सुखी और दीर्घायु होने की प्रार्थना की. वहीं किसानों ने अपनी फसलों को लेकर कामना की.

भिवानी में लोगों ने लिया तिलक होली मनाने का संकल्प

वहीं पूजा करने आई महिलाओं ने बताया कि होली पूजन को लेकर उनकी गहरी आस्था है. महिलाओं का कहना है कि जिस तरह से प्रह्लाद की भगवान ने रक्षा की. उसी तरह वे अपने बच्चों की रक्षा की कामना के लिए होली पूजन करती हैं. उन्होंने कहा कि होली का रंग इंसान के सिर्फ बाहरी आवरण को नहीं बल्कि मन को भी अंदर से रंग देता है.

वहीं महंत चरणदास महाराज ने बताया कि पानी बचाने के उद्देश्य से तिलक होली मनाने की शपथ ली और पानी व पर्यावरण को बचाने का संकल्प दोहराया.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव: तीनों सीटों के लिए उम्मीदवार उतार सकती है बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details