भिवानी: गांव तिगड़ाना के बाबा परमहंस खेल स्टेडियम में रविंद्र भोलू व नरेश कुमार की स्मृति में दो दिवसीय सिक्स ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हवलदार धीरज व कर्णदीप काला द्वारा किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद पिंकू द्वारा की गई.
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि खेलों से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के अलावा आपसी भाईचारा भी बढ़ता है. प्रत्येक बच्चे को कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए, जिससे उसका चहुंमुखी विकास हो सके. रविंद्र भोलू व नरेश ने भी अपने समय में हॉकी में तिगड़ाना का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया था. इस प्रकार के हॉकी आयोजनों से ग्रामीण स्तर पर छिपी हुई प्रतिभाओं को बाहर आने का अवसर प्राप्त होता है.
प्रतियोगिता का पहला मैच तिगड़ाना टाइगर्स व बाबा परमहंस राइडर के बीच में खेला गया. मैच के 5वें मिनट में तिगड़ाना टाइगर की तरफ से पहला गोल अन्नु द्वारा किया गया. तिगड़ाना टाइगर्स की ओर से अन्नु ने दोबारा से हमला करते हुए मैच के सातवें मिनट में दूसरा गोल कर अपनी टीम का स्कोर 2-0 कर दिया गया. मैच के 8वें मिनट में बाबा परमहंस राइडर की टीम ने वापसी करते हुए पहला गोल कर स्कोर 2-1 पर ला दिया. ये गोल प्रीतम ने किया.
ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र में बनने जा रहा है विश्व का पहला गीता संग्रहालय, ये होंगी खासियत