भिवानी:जिले के गांव सारंगपुर निवासी हिमांशु सांगवान (himanshu sangwan became lieutenant) को आईएमए देहरादून में आयोजित परेड (IMA passing out parade) में आर्मी में लेफ्टिनेंट की पोस्ट पर स्टार लगाए गए. इस मौके पर हिमांशु की माता कांता देवी व पिता सूबेदार मेजर सुरेश कुमार ने अपने बेटे के कंधों पर स्टार लगाए. हिमांशु के पिता सूबेदार मेजर सुरेश कुमार ने बताया कि आज उनका सीना गर्व से चोड़ा हो गया है. उन्होंने बताया कि उनके पिता भी देश की सेवा में थे और वे भी सूबेदार के पद पर ही फौज में रहे हैं और आज उनके बेटे को भी स्टार लगें है, जो कि उनके लिए बड़े गर्व की बात है.
इस मौके पर हिमांशु के मामा हेमंत टिटानी ने बताया कि उनके भांजे का शुरू से ही सपना था कि वह देश की सेवा करे और आज उनके पूरे परिवार का सपना पूरा हो गया है. उनकी सारी शिक्षा मिल्ट्री स्कूल बैंगलोर व उससे पहले हिसार के आर्मी पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण की है. बता दें कि, आज भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून (Indian Military Academy Dehradun) से कुल 387 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए हैं. इनमें से 319 भारतीय कैडेट्स बतौर लेफ्टिनेंट थल सेना में शामिल हुए. वहीं, 8 मित्र देशों के 68 कैडेट्स भी पास आउट होकर अपने-अपने देशों की सेनाओं में शामिल होंगे. इस बार हरियाणा से 34 कैडेट पास आउट हुए हैं.
ये भी पढ़ें-IMA POP 2021: भारतीय सेना में शामिल हुए 319 अधिकारी, 34 कैडेट्स हरियाणा के