भिवानीःस्वास्थय विभाग द्वारा हेपेटाइटिस सी को राष्ट्रीय अभियान से जोड़ा जा रहा है. हरियाणा इस दिशा में पहला प्रदेश होगा, जो हेपेटाइटिस सी को लेकर 27 दिसंबर को राष्ट्रीय अभियान के तहत कार्रवाई शुरू करने वाला है. स्वास्थ्य मंत्री इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों की टीम को सम्मानित भी करेंगे.
27 सितंबर को विशेष शिविर
भिवानी के सिविल सर्जन डॉ. आदित्य स्वरूप गुप्ता से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन, मलेरिया, एड्स, कुष्ठ रोग आदि को राष्ट्रीय कार्यक्रम बनाने के बाद सरकार ने लिवर की जानलेवा बीमारी हेपेटाइटिस सी को राष्ट्रीय मिशन में शामिल किया है.
राष्ट्रीय अभियान से जोड़ी जाएगी हेपेटाइटिस सी इसके लिए 27 दिसंबर को भिवानी में हेपेटाइटिस सी की जांच के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े स्थाई व अस्थाई व अनुबंध आधार के कर्मचारियों की जांच की जाएगी.
निशुल्क होगा उपचार
सरकार के इस कदम के साथ ही प्रदेश में हेपेटाइटिस सी के पीड़ितों के साथ-साथ अन्य लोगों की भी जांच की जाएगी. सिविल सर्जन डॉ. आदित्य स्वरूप गुप्ता ने बताया कि हेपेटाइटिस सी का उपचार लगातार छह महीने में दिया जाता है. राष्ट्रीय मिशन बनने के बाद पीड़ितों को ये उपचार नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः बिजली चोरी रोकने के लिए प्रदेश में जल्द शुरू होगी बिजली पंचायतें :रणजीत चौटाला
3 जिलों से पूरे प्रदेश में फैली बीमारी
सीएमओ से जब पूछा गया कि ये बीमारी कैसे फैलती है तो उन्होंने कहा कि ग्रामीण आंचल में तथाकथित चिकित्सक एक ही सीरिंज से कई रोगियों को इंजेक्शन लगाते है, इसी कारण संक्रमण फैलता है. इसी कारण लीवर पर संक्रमण का सीधा असर होता है. उन्होंने बताया कि 2014 तक हेपेटाइटिस सी के मामले प्रदेश के कैथल, जींद व फतेहाबाद जिलों में ही पाए जाते थे, लेकिन इसके बाद ये बीमारी अन्य जिलों में भी फैलने लगी है. इसीलिए इसे टीबी की तरह राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल किया गया है.