हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश, पूरे शहर की बिजली हुई ठप्प - bhiwani news

गुरुवार शाम भिवानी जिले में जोरदार बारिश हुई. बारिश के कारण जिले के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा.

भिवानी में आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश, पूरे शहर की बिजली हुई ठप्प

By

Published : Oct 3, 2019, 11:41 PM IST

भिवानी: गुरुवार शाम भिवानी जिले में तेज आंधी और तूफान के साथ बारिश हुई. शाम साढ़े 5 बजे ही शहर में अंधेरा छा गया. आंधी और तूफान के कारण पूरे जिले की बिजली सप्लाई ठप्प हो गई. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार शुक्रवार को भी भिवानी में बारिश हो सकती है. बारिश की वजह से किसानों की फसलों को खासा नुकसान हुआ है.

बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी. मौसम विभाग ने बताया था कि 4 तारीख तक मौसम मे परिवर्तन होगा. गुरुवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाने शुरु हो गए थे. हालांकि दोपहर के समय जिले का आसमान साफ हो गया था. मगर शाम करीब पौने 5 बजे जिले के आसमान पर एक बार फिर से बादल छाने शुरू हो गए. इसके बाद शाम सवा 5 बजे शहर में तेज आंधी शुरू हो गई.

दूसरी ओर इस बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को खासा नुकसान हुआ है. कृषि अधिकारी चंद्रभान श्योराण ने बताया कि इस समय किसान ने अपनी कपास की फसल की चुगाई और बाजरे की फसल की कटाई और कढाई शुरू की हुई है. मगर इस बारिश के चलते किसानों की खासकर बाजरे की फसल भीगने के चलते किसानों को उसे पहले सुखाना होगा. इसके बाद में निकालना होगा.इसके अलावा कपास की फसलों को भी बारिश में भीगने की वजह से नुकसान हुआ है.

भिवानी में आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश, पूरे शहर की बिजली हुई ठप्प

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में मूसलाधार बारिश से ओवरफ्लो, पुल पर फंसी रोडवेज बस

दूसरी ओर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम वैज्ञानिक डाक्टर राजसिंह ने बताया कि मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के चलते आया है. उन्होंने बताया कि मौसम में यह बदलाव शुक्रवार तक यूं ही जारी रहेगा. इस दौरान प्रदेश में बारिश, आंधी और बूंदाबांदी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details