हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में चार दिन से हो रही है रिमझिम बारिश, खिले किसानों के चेहरे - बारिश भिवानी

जिले के मरुस्थलीय क्षेत्रों में पिछले 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. इस साल मानसून ने किसानों के लिए सोना बरसाने के काम किया है.

heavy rain make farmers happy in bhiwani
भिवानी में बारिश से खिले किसानों के चेहरे

By

Published : Jul 22, 2020, 7:38 PM IST

भिवानी:पिछले 4 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. इन चार दिनों की बारिश से किसानों को दोहरा लाभ पहुंचा है. किसानों का डीजल का खर्च भी बच गया. ऊपर से उनके खेतों की सिंचाई भी अच्छे से हो गई.

बारिश से खिले किसानों के चेहरे

इस बारिश की वजह से किसान काफी खुश हैं. किसानों का लगभग 5 हजार रुपये का सिंचाई खर्च बच गया है. वहीं दीपक नाम के किसान का कहना है कि ये इलाका मरुस्थलीय है. यहां पर चारों ओर रेत ही रेत हैं. इस रेतीली मिट्टी में बिना बारिश के फसल करना बड़ा मुश्किल होता है. यहां उगने वाली फसल पूरी तरह से बारिश पर निर्भर होती है.

भिवानी में बारिश से खिले किसानों के चेहरे

वहीं दलेर नाम के किसान का कहना है कि लगातार हो रही ये बारिश ज्वार, कपास और बाजरे की फसल के काफी अच्छी है. बारिश का पानी सीधा इन फसलों के कोथ में जाता है. जिसका फसलों को काफी फायदा मिलता है. कोथ के पानी से फसल ज्यादा अच्छी होती है. फसलों पर फूल ज्यादा बनता है और अनाज की पैदावार ज्यादा होती है.

ये भी पढ़ें:-चाय वाले ने लिया 20 हजार का लोन, बैंक ने बनाया 51 करोड़ का डिफॉल्टर

आसमानी बारिश से ग्राउंड वाटर रिचार्ज

जिले में हो रही लगातार बारिश से किसानों को अब अपनी फसल बेहतर होने की उम्मीद है. किसानों का ये भी मानना है कि 4 दिनों से हो रही बरसात से उनका ग्राउंड वाटर भी रिचार्ज हो रहा है. जिसका वे भविष्य में ट्यूबवेल के माध्यम से वे प्रयोग कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details