हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना का शुभारंभ, भिवानी में 5 लाख 21 हजार लोगों की होगी जांच - Health survey scheme launched in Haryana

भिवानी के चौ. बंसीलाल राजकीय अस्पताल में स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना (Health survey scheme launched in Bhiwani) का शुभारंभ किया गया. इस योजना के तहत भिवानी में 5 लाख 21 हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच होगी. हर व्यक्ति के डाटा को फैमिली आईडी से जोड़ा जाएगा

Health survey scheme launched in Haryana 5 lakh 21 thousand people will be examined in Bhiwani
हरियाणा में स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना का शुभारंभ, भिवानी में 5 लाख 21 हजार लोगों की होगी जांच

By

Published : Nov 29, 2022, 5:22 PM IST

भिवानी: शहर के चौ. बंसीलाल राजकीय अस्पताल में मंगलवार को स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना (Health survey scheme launched in Bhiwani) का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ (Bhiwani MLA Ghanshyam Saraf) ने आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों के लिए इस महत्वपूर्ण पहल पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों को इस तरह की सुविधा देना बहुत जरूरी है. साथ ही स्वास्थ्य के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए.

भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि स्वास्थ्य सर्वेक्षण शुरू (health survey scheme Launch ) कर दिया गया है. अभी भिवानी के सामान्य अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इसके बाद अन्य सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर लोगों की नि:शुल्क जांच की जाएगी. इस योजना के तहत भिवानी में 5 लाख 21 हजार लोगों (5 lakh 21 thousand people will be examined) के स्वास्थ्य की जांच होगी. उन्होंने बताया कि अंत्योदय परिवारों का हर 2 वर्ष में चेकअप किया जाएगा. इसके साथ ही इनके डाटा को ऑनलाइन किया जाएगा.

पढ़ें:लिपिक वर्गीय कर्मचारी विधायकों को सौपेंगे ज्ञापन, इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन का ऐलान

हर व्यक्ति के डाटा को फैमिली आईडी से जोड़ा जाएगा. ताकि वे कहीं भी इलाज कराए तो उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना आए. फैमिली आईडी में व्यक्ति के नाम के साथ उसकी बीमारी की पूरी जानकारी आ जाएगी. भिवानी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अंत्योदय परिवारों के स्वास्थ्य की जांच के लिए सर्वेक्षण होगा. इसमें परिवार के सभी सदस्यों की जांच की जाएगी. सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर ने अंत्योदय परिवारों से स्वास्थ्य जांच अवश्य कराने की अपील की है.

पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की ब्रह्मसरोवर तट पर पूजा, 3 परियोजनाओं की दी सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details