हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर जाकर की 45 हजार लोगों की स्क्रीनिंग - भिवानी कोरोना जांच

कोरोना संक्रमण को लेकर भिवानी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रहा है. अगर कोई व्यक्ति संदिग्थ लगता है, तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से उसके सैंपल भी लिए जा रहे हैं.

bhiwani corona screening
कोरोना संक्रमित मरीज भिवानी

By

Published : Jun 5, 2020, 5:31 PM IST

भिवानी:हरियाणा में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है. आए दिन प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भिवानी में स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से चौकन्ना है. शुक्रवार को दस गांव और शहर की पांच जगहों पर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्क्रीनिंग का काम किया गया.

जिले में गांव भुरटाना, तिगड़ाना, नाथुवास, सिरसा घोघड़ा, बामला, हालुवास, कायला, प्रेमनगर, सांगा, बवानी खेड़ा और भिवानी शहर में बाग कोठी, हालुवास गेट एरिया, ढाणा रोड, आदर्श नगर और बिचला बाजार मस्तों वाली गली में घर-घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. स्वास्थ्य विभाग ने दोपहर तक करीब 200 लोगों के सैंपल लिए.

सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि जिले में शुक्रवार को कुल 8500 घरों के 45 हजार 966 व्यक्तियों की स्क्रीनिगं की गई. वहीं 28 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया. गुरुवार को जो सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने लिए थे, उनमें से 304 की रिपोर्ट आनी बाकी है. अभी तक विभाग की ओर से 3792 सैंपल जांच के लिए रोहतक भेजे गए हैं.

ये भी पढे़ं:-हरियाणा में 40 प्रतिशत तक बढ़ सकती है बेरोजगारी दर, राहत पैकेज का नहीं दिखा असर

वहीं कोरोना को लेकर हरियाणा की बात करें तो प्रदेश में अब तक 3384 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से 1144 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इस समय कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 2216 है. वहीं अब तक 24 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details