भिवानी:स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव और एनएचएम के महानिदेशक प्रभजोत सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय बया पर्यटन केंद्र में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में महानिदेशक ने जिला में कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव और अन्य योजनाओं की समीक्षा की. महानिदेशक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव के साथ-साथ विभाग की अन्य योजनाओं को चलाएं. जरूरतमंद नागरिक किसी भी स्वास्थ्य योजनाओं की सेवाओं से वंचित न रहें.
उन्होंने निर्देश दिए कि जहां भी कोरोना संक्रमण की सूचना मिले, वहां तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जाएं. उन्होंने कहा कि आशा वर्करों के पास जरूरी उपकरण होने चाहिए ताकि स्वास्थ्य चेक में किसी प्रकार की दिक्तत न आए. टीबी व कैंसर से ग्रस्त लोगों का विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव को लेकर विभाग के पास बजट की कमी नहीं है. यदि बजट की जरूरत है तो तुंरत डिमांड भेजे जाएं ताकि राशि जारी की सके.