हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव ने की अधिकारियों के साथ बैठक - कोविड 19 समीक्षा भिवानी स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव और एनएचएम के महानिदेशक प्रभजोत सिंह ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों और कार्यों की समीक्षा की.

health department special secretary held meeting with health department officials in bhiwani
भिवानी में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव ने की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक

By

Published : Jul 29, 2020, 6:15 PM IST

भिवानी:स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव और एनएचएम के महानिदेशक प्रभजोत सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय बया पर्यटन केंद्र में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में महानिदेशक ने जिला में कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव और अन्य योजनाओं की समीक्षा की. महानिदेशक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव के साथ-साथ विभाग की अन्य योजनाओं को चलाएं. जरूरतमंद नागरिक किसी भी स्वास्थ्य योजनाओं की सेवाओं से वंचित न रहें.

उन्होंने निर्देश दिए कि जहां भी कोरोना संक्रमण की सूचना मिले, वहां तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जाएं. उन्होंने कहा कि आशा वर्करों के पास जरूरी उपकरण होने चाहिए ताकि स्वास्थ्य चेक में किसी प्रकार की दिक्तत न आए. टीबी व कैंसर से ग्रस्त लोगों का विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव को लेकर विभाग के पास बजट की कमी नहीं है. यदि बजट की जरूरत है तो तुंरत डिमांड भेजे जाएं ताकि राशि जारी की सके.

एनएचएम के महानिदेशक प्रभजोत सिंह ने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन की मंजूरी लेकर जरूरी उपकरण या सामान जल्द से जल्द खरीदा जाए. महानिदेशक ने बैठक के दौरान जननी- शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन, टीकाकरण, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, जननी सुरक्षा योजना, मलेरिया, डेंगू, टीबी, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित अनेक योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य कार्यक्रम भी साथ-साथ चलने चाहिए.

ये भी पढ़ें:...ताकि किसी भाई की सुनी न रहे कलाई, भिवानी डाक विभाग ने शुरू की अनोखी पहल

ABOUT THE AUTHOR

...view details