हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में कोरोना वायरस का अलर्ट, डॉक्टर्स ने लोगों की दी ये सलाह - भिवानी कोरोना वायरस

भिवानी में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. डॉक्टर्स ने लोगों को खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण होने पर तुरंत इलाज कराने की सलाह दी है.

health department alert on corona virus in bhiwani
health department alert on corona virus in bhiwani

By

Published : Mar 5, 2020, 3:30 PM IST

भिवानी:कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग सतर्क हो गया है. भिवानी में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इस कोरोना वायरस को लेकर डॉक्टर्स ने लोगों को सलाह दी है कि इस वायरस से घहराए नहीं. लक्षण दिखते ही तुरंत इलाज करवाए.

कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग, देखेंं वीडियो

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क

आपको बता दें कि देश मे कोरोना वायरस की आहट हो चुकी है. हालांकि भिवानी में वायरस को लेकर कोई मरीज नहीं है, लेकिन हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी के तौर पर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. लोगो को कहा गया है कि डरने की जरूरत नही है. अगर आप को खासी, जुकाम, बुखार के लक्षण है तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाए. ये वायरस के लक्षण है. भिवानी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. रघुबीर ने बताया कि विभाग इस बीमारी को लेकर काफी संजीदा है.

गुरुग्राम में आया एक मामला

इटली से भारत घूमने के लिए एक ग्रुप भारत आया था. इनमें से पहले एक शख्स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद ग्रुप के सभी लोगों को टेस्ट किया गया तो कुछ और लोग भी इस जानलेवा वायरस की गिरफ्त में पाए गए. आपको बता दें कि प्रदेश के गुरुग्राम समेत भारत के कई राज्यों में इस वायरस ने अपने पैर पसार लिए है.

ये भी जानें-कोरोना वायरस : देश में 28 पीड़ितों की पुष्टि, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले- उठाए जा रहे जरूरी कदम

3200 लोग मारे जा चुके है इस वायरस से

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में मरने वालों का आंकड़ा 3200 को पार कर गया है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 90 हजार से अधिक हो गई है. भारत में कोरोना के मामले सामने आने के बाद इसे लेकर हर स्तर पर सावधानी बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details