भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 के लिए जारी की गई हेल्प डेस्क ई-मेल को शरारती तत्वों ने हैक कर लिया. जब इसकी भनक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय के अधिकारियों को लगी तो वे तुरंत हरकत में आए. वहीं, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव की निजी ईमेल आईडी भी हैकर्स ने हैक कर रिश्तेदारों से पैसे देने के लिए मेल भेजी थी.
HBSE और एचटेट हेल्प डेस्क की ई-मेल हैक: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 के लिए जारी हेल्पडेस्क ई-मेल helpdeskhtet2023@gmail.comको शरारती तत्वों ने हैक कर लिया गया है. उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि इस ई-मेल से प्राप्त किसी भी संदेश या किसी भी राशि की मांग को स्वीकार न करें. अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (WWW.BSEH.org.in) पर विजीट करें. उन्होंने बताया कि ई-मेल हैक होने की सूचना मिलते ही इस मामले में उन्होंने तुरंत प्रभाव से बोर्ड मुख्यालय की आईटी सेल को अलर्ट कर दिया. इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी गई है.