हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HBSE एचटेट हेल्प डेस्क की ई-मेल हैक: मेल भेजकर हैकर्स अभ्यर्थियों से कर रहे पैसों की डिमांड - HTET candidates in Haryana

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड और एचटेट हेल्प डेस्क की ई-मेल आईडी हैक करने का गंभीर मामला सामने आया है. आईडी हैक कर हैकर्स अभ्यर्थियों से रुपए की डिमांड कर रहे हैं. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर. (HTET Help Desk Email ID Hacked)

(HTET Help Desk Email ID Hacked
HBSE एचटेट हेल्प डेस्क की ई-मेल हैक

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 13, 2023, 11:41 AM IST

Updated : Dec 13, 2023, 5:58 PM IST

HBSE एचटेट हेल्प डेस्क की ई-मेल हैक: मेल भेजकर हैकर्स अभ्यर्थियों से कर रहे पैसों की डिमांड

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 के लिए जारी की गई हेल्प डेस्क ई-मेल को शरारती तत्वों ने हैक कर लिया. जब इसकी भनक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय के अधिकारियों को लगी तो वे तुरंत हरकत में आए. वहीं, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव की निजी ईमेल आईडी भी हैकर्स ने हैक कर रिश्तेदारों से पैसे देने के लिए मेल भेजी थी.

HBSE और एचटेट हेल्प डेस्क की ई-मेल हैक: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 के लिए जारी हेल्पडेस्क ई-मेल helpdeskhtet2023@gmail.comको शरारती तत्वों ने हैक कर लिया गया है. उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि इस ई-मेल से प्राप्त किसी भी संदेश या किसी भी राशि की मांग को स्वीकार न करें. अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (WWW.BSEH.org.in) पर विजीट करें. उन्होंने बताया कि ई-मेल हैक होने की सूचना मिलते ही इस मामले में उन्होंने तुरंत प्रभाव से बोर्ड मुख्यालय की आईटी सेल को अलर्ट कर दिया. इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी गई है.

मेल के माध्यम से अभ्यर्थियों से पैसे की डिमांड: बता दें कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए ईमेल आईडी helpdeskhtet2023@gmail.com जारी किया गया था. इस पर एचटेट अभ्यर्थी अपनी आपत्ति और दावे दर्ज कराने के साथ-साथ एचटेट से जुड़ी जानकारी हासिल कर रहे हैं. हैकर्स ने ठगी की नीयत से बोर्ड की तरफ से इस ई-मेल के जरिए काफी अभ्यर्थियों के पास फर्जी संदेश भेजे हैं. मेल के माध्यम से अभ्यर्थियों में किसी से 200 तो किसी से 500 रुपए की डिमांड की जा रही है. अभ्यर्थियों को भ्रमित करने के लिए हैकर्स ने संदेश को इस तरह से भेजा है कि उन्हें जरा भी शक ना हो. फिलहाल आईटी सेल आगामी कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा ओपन स्कूल परीक्षा 2024: 10वीं और 12वीं क्लास के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाई आवेदन की तारीख

ये भी पढ़ें:HTET परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी की आंसर की

Last Updated : Dec 13, 2023, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details