भिवानी:भिवानी बोर्ड ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मंगलवार 16 मई को घोषित कर दिया है. बता दें कि इस बार का परिणाम 65.43 फीसदी रहा है. जिला भिवानी में गांव संडवा निवासी सोनू किसान की बेटी व एनजेएम हाई स्कूल की छात्रा सोनू ने 10वीं की परीक्षा में 500 में से 498 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. अब सोनू पढ़ाई के साथ साथ-साथ सीकर के कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रही है.
टॉपर सोनू की इस सफलता पर ग्रामीण व उसके माता-पिता बेहद खुश हैं. छात्रा सोनू के पिता पवन कुमार ने बताया कि वह खेती-बाड़ी करते हैं. उनकी पत्नी गृहिणी है. तीन लड़कियां व एक लड़का है. बेटी सोनू सबसे बड़ी है. जो बुसान स्थित एनजेएम हाई स्कूल में पढ़ती रही है. अब सोनू पढ़ाई के साथ सीकर के कोचिंग संस्थान में NIT की तैयारी कर रही है. पवन ने बताया कि सोनू पढ़ाई में बहुत ही होशियार है.
लड़की के पिता पवन ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ने के लिए 24 घंटों में से 20 घंटे मेहनत करती थी. कभी भी उसने पढ़ाई के लिए ट्यूशन नहीं लगवाई. स्कूल में जो कार्य करवाया जाता है, उसे ही वह अच्छे तरीके से समझ कर करती थी. पवन कुमार ने बताया कि सोनू अब नीट की तैयारी कर रही है. सोनू का डॉक्टर बनने का सपना है. जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर पूरा करेगी. पिता पवन ने बताया कि उसका कहना है कि वह डॉक्टर बन लोगों की सेवा करना चाहती है.