हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज घोषित होगा हरियाणा बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट, जानिए कैसे देखें अपने परिणाम - Board of School Education Haryana

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE 10th 12th Result 2023 Date) आज 12वीं क्लास के परिणाम घोषित करेगा. बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की जानकारी दे दी जायेगी. 10वीं के परिणाम कल आने की संभावना है.

Haryana School Education Board Result
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट

By

Published : May 14, 2023, 12:59 PM IST

Updated : May 15, 2023, 9:58 AM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के रिजल्ट आज घोषित किये जायेंगे. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की तरफ से जानकारी दी गई है कि सोमवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिये जायेंगे. पहले खबर ये आ रही थी कि 12वीं और 10वीं के परिणाम एक जारी किये जायेंगे. लेकिन अब 10वीं क्लास का रिजल्ट मंगलवार को आने की संभावना है.

फरवरी-मार्च में हुई थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा: बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 25 मार्च तक किया गया था. वहीं, 27 फरवरी से 28 मार्च तक 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन किया गया था. विभाग के अनुसार 2,96,329 छात्रों ने 10वीं और 2,63,409 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. कुल 5,59,738 छात्रों ने 10वीं और 12वीं परीक्षा दी थी.

यहां देख सकते हैं रिजल्ट: छात्र बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. छात्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रोल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें. इसके बाद छात्र रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड के सचिव ने कहा कि उन्होंने वेबसाइट क्रैश होने पर रिजल्ट एसएमएस और डिजिलॉकर पर भी चेक किया जा सकता है. इसके लिए रोल नंबर की जरूरत होगी.

पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक जरूरी: बता दें कि हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा परीक्षा में पास होने के लिए सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है. शिक्षा बोर्ड के अनुसार दो से अधिक विषय में इससे कम नंबर आने पर छात्र कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा डीएलएड परीक्षा का परिणाम घोषित, इतने परीक्षार्थी हुए पास

Last Updated : May 15, 2023, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details