भिवानी:श्रीराम जन्मभूमि के शिलान्यास पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने सिद्ध पीठ बाबा जहरगिरी मंदिर में महंत अशोकगिरी महाराज के सानिध्य में मंत्रोच्चारण कर हवन में आहुति दी और 101 किलो देशी के लड्डू का प्रसाद चढ़ाया. वहीं जो कारसेवक अयोध्या गए थे. उनको भगवा पटका पहना कर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रदीप बंसल ने कहा कि कारसेवकों को सम्मानित करना हमारे लिए बड़े गर्व की बात है. इस ऐतिहासिक दिवस पर ये सच्चे राम भक्त जो अपनी जान की परवाह किए बिना कार सेवा पर गए थे. इस सम्मान समारोह में कारसेवकों ने अपनी कारसेवा के अनुभव को सांझा किये, जो कि जीवंत महसूस हुआ.