भिवानी:सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस यानी सीटू ने भिवानी के मार्किट कमेटी में चल रहे धरने का समर्थन किया. इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने सोनाली फोगाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कठोर कार्रवाई करने की मांग की. वहीं मार्किट कमेटी सचिव के खिलाफ दर्ज मुकदमें को खारिज करने की मांग की.
सीटू जिला उपाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश और जिला सचिव अनिल कुमार ने कर्मचारियों को सम्बोधित किया. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि बालसमंद अनाज मंड़ी में भाजपा नेता सोनाली फोगाट की तरफ से मार्केट कमेटी हिसार के सचिव पर जूतों से हमला किया जो कि घोर निंदनीय है. उनका कहना है कि अभी तक भी प्रशासन और सरकार द्वारा मार्किट कमेटी सचिव को न्याय नहीं देना कोरोना सक्रंमण में कोरोना योद्वाओं के मनोबल को ही गिरा रहा है.
न्याय के लिए करेंगे आंदोलन- कर्मचारी नेता
उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार करोना योद्वाओं डाक्टरों, मेडिकल स्टाफ, पुलिस और कर्मचारियों को सम्मानित करने का ढोंग कर रही है, वहीं उसके कुछ छुटभैया नेता आए दिन इन पर हमला कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही मार्किट कमेटी सचिव को न्याय नहीं मिला तो सीटू कर्मचारियों के साथ मिलकर बड़े आन्दोलन करेंगे.