हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनाली फोगाट थप्पड़ कांड: सुल्तान सिंह के समर्थन में कर्मचारी नेताओं का धरना जारी, आंदोलन की चेतावनी

सोनाली फोगाट और सुल्तान सिंह विवाद में भिवानी में सीटू ने भी मार्किट कमेटी का समर्थन दे दिया है. कमेटी ने सुल्तान सिंह को न्याय दिलाने की मांग की है.

haryana workers union continue to protest against sonali phogat
सुल्तान सिंह के समर्थन में कर्मचारी नेताओं का धरना जारी

By

Published : Jun 13, 2020, 5:05 PM IST

भिवानी:सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस यानी सीटू ने भिवानी के मार्किट कमेटी में चल रहे धरने का समर्थन किया. इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने सोनाली फोगाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कठोर कार्रवाई करने की मांग की. वहीं मार्किट कमेटी सचिव के खिलाफ दर्ज मुकदमें को खारिज करने की मांग की.

सीटू जिला उपाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश और जिला सचिव अनिल कुमार ने कर्मचारियों को सम्बोधित किया. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि बालसमंद अनाज मंड़ी में भाजपा नेता सोनाली फोगाट की तरफ से मार्केट कमेटी हिसार के सचिव पर जूतों से हमला किया जो कि घोर निंदनीय है. उनका कहना है कि अभी तक भी प्रशासन और सरकार द्वारा मार्किट कमेटी सचिव को न्याय नहीं देना कोरोना सक्रंमण में कोरोना योद्वाओं के मनोबल को ही गिरा रहा है.

न्याय के लिए करेंगे आंदोलन- कर्मचारी नेता

उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार करोना योद्वाओं डाक्टरों, मेडिकल स्टाफ, पुलिस और कर्मचारियों को सम्मानित करने का ढोंग कर रही है, वहीं उसके कुछ छुटभैया नेता आए दिन इन पर हमला कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही मार्किट कमेटी सचिव को न्याय नहीं मिला तो सीटू कर्मचारियों के साथ मिलकर बड़े आन्दोलन करेंगे.

क्या है मामला?

बता दें कि, 4 जून को हिसार के बालसमंद में बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ों और चप्पलों के साथ पिटाई कर दी थी. बीजेपी नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.इस मामले में पुलिस ने सोनाली फोगाट के खिलाफ मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था, तो वहीं सोनाली फोगाट की भी शिकायत पर सुल्तान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

सीएम गृहमंत्री ने भी दिया सही कार्रवाई का आश्वासन

इस मामले में सीएम और गृह मंत्री ने भी प्रतिक्रिया दी. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है जो भी दोषी होगा बक्शा नहीं जाएगा और जो निर्दोश होगा उससे साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी. वहीं ईटीवी भारत हरियाणा के खास कार्यक्रम 'डिजिटल चैट' के दौरान सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड पर पूछे गए सवाल पर विज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कराया गया है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं-मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी का आरोप, सोनाली फोगाट ने बंदूक के बल पर लिखवाया माफीनामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details