हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इस बार की सर्दी कराएगी गर्मी का एहसास ! अगले 3-4 दिनों में रात्रि के समय बढ़ेगा पारा, जानिए मौसम विशेषज्ञ ने क्या कहा ? - भिवानी में गर्मी का मौसम

Haryana Weather Report: इस साल ज्यादातर हिस्सों में सर्दी कम पड़ रही है. जिसके चलते न्यूनतम तापमान औसत से ज्यादा है. मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक 1901 के बाद से 2023 ही इतना गर्म वर्ष है. हरियाणा में भी आने वाले 3-4 दिनों में रात के समय पारा बढ़ सकता है.रात में गर्मी का एहसास हो सकता है.

Temperature will increase in Bhiwani
Temperature will increase in Bhiwani

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 14, 2023, 5:11 PM IST

भिवानी: मौसम में लगातार बदलाव हो रहे हैं. सुबह हल्की धुंध के साथ हल्की सर्दी रहती है, जबकि दिन के समय तेज धूप से तापमान बढ़ जाता है.दिन के समय धूप से पारा बढ़ रहा है.अब मौसम विभाग का कहना है कि रात में तापमान बढ़ सकता है.

हर साल दिसंबर में जहां कड़ाके की सर्दी पड़ती है. इस बार तेज धूप से तापमान बढ़ रहा है. हरियाणा के राजस्थान से सटे जिलों में तापमान अधिक बना हुआ है. भिवानी में बीते सालों दिसंबर और जनवरी माह में कड़ाके की सर्दी देखी जाती थी. लेकिन इस साल तेज धूप ने पारा बढ़ाया हुआ है. इसका असर रात में भी दिख रहा है. मौसम विशेषज्ञ की मानें तो अगले तीन से चार दिनों में रात्रि के समय पारा और अधिक बढ़ने की आशंका है.

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार 13 दिसंबर को हरियाणा के करनाल में न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. करनाल में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अंबाला और महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं, पंचकूला में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री, हिसार में 6.4 डिग्री दर्ज किया गया. यमुनानगर के डमला और करनाल के NDRI में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बोपानी में अधिकतम तापमान सबसे अधिक दर्ज किया गया. बुधवार 13 दिसंबर को फरीदाबाद के बोपानी में अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. महेंद्रगढ़ के नारनौल में 25 डिग्री, मेवात के मंडकोला में 24.7 डिग्री, सिरसा में 24.6 डिग्री, हिसार के बालसमंद और गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि भिवानी में 24.1 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विशेषज्ञ डॉ. देवीलाल ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान 23-24 डिग्री तो रात में न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री तक रह सकता है. उन्होंने कहा कि अगले 3-4 दिनों में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. आधा दिसंबर बीत जाने के बाद भी कड़ाके की धूप देखी जा रही है. इसका एक कारण जलवायु परिवर्तन और पॉल्युशन भी है. पहले पैटर्न फिक्स होते थे, लेकिन अब शिफ्ट हो रहे हैं. जिसकी वजह से सर्दी कम और गर्मी ज्यादा बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि यह एक शोध का विषय है और शोध भी किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में सर्दी का सितम शुरू, शहर-शहर कोहरे का कहर, येलो अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें:हरियाणा में कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, सुबह घर से निकलने वाले जरूर पढ़ें ये खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details