हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप: यूरोप के मोंटेनेग्रो में दम दिखाएंगे हरियाणा ये 10 मुक्केबाज - हरियाणा 10 बॉक्सर यूथ व‌र्ल्ड बॉक्सिग चैंपियनशिप

हरियाणा के 10 मुक्केबाज इस बार यूरोप के मोंटेनेग्रो में आयोजित होने वाली चैंपियनशिप में अपना दम दिखाएंगे. इस बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी के मित्थाथल गांव के मुक्केबाज जुगनू भी 91 किलोग्राम से ज्यादा भार वर्ग सुपर हेवी में हिस्सा ले रहे हैं.

haryana ten boxers youth world boxing championship
यूरोप के मोंटेनेग्रो में दम दिखाएंगे हरियाणा ये 10 मुक्केबाज

By

Published : Feb 16, 2021, 2:39 PM IST

भिवानी:यूरोप के दक्षिणी तट पर स्थित मोंटेनेग्रो में होने वाले यूथ व‌र्ल्ड बॉक्सिग चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला और पुरुष टीमें सोमवार को रवाना हो गई हैं. भारतीय टीम में दस बॉक्सर हरियाणा से हैं. चैंपियनिशप 16 से 22 फरवरी तक आयोजित की जाएगी.

खास बात ये है कि इस बार मोंटेनेग्रो में होने वाली इस बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी के मित्थाथल गांव के मुक्केबाज जुगनू भी 91 किलोग्राम से ज्यादा भार वर्ग सुपर हेवी में हिस्सा ले रहे हैं.

ये भी पढ़िए:हिसार में बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़! बिना NOC के चल रहे कई स्कूल

ये जानकारी देते हुए कोच टेकराम ने बताया कि जुगनू एक होनहार मुक्केबाज हैं. उन्होंने पहले भी कई राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं. हमें मुक्केबाज जुगनू पर पूरा विश्वास है कि इस प्रतियोगिता में वो स्वर्ण
पदक जीत कर जिले और देश का नाम रौशन करेंगे.

हरियाणा के खिलाड़ी

  • प्रियांशु डबास 49 किग्रा हरियाणा
  • अंकित नरवाल 64 किग्रा हरियाणा
  • सुमित 69 किग्रा हरियाणा
  • विशाल 75 किग्रा हरियाणा
  • जुगनू 91 प्लस हरियाणा
  • गीतिका 48 किग्रा हरियाणा
  • नेहा 54 किग्रा हरियाणा
  • प्रीति 57 किग्रा हरियाणा
  • विनका 60 किग्रा हरियाणा
  • राज साहिबा 81 किग्रा हरियाणा

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details