भिवानी: खेल नगरी के नाम से मशहूर भिवानी के बॉक्सरों और पहलवानों ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना परचम लहराया है. लेकिन अब बॉक्सिंग और कुश्ती के बाद भिवानी के खिलाड़ी रॉकबॉल प्रतियोगिता में भी अपना हुनर दिखा रहे हैं. हाल ही में आयोजित हुई नेशनल रॉक बॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया है, जिसमें 5 खिलाड़ी भिवानी से हैं. इन खिलाड़ियों का भिवानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया.
बता दें कि 6 से 9 फरवरी तक महाराष्ट्र के सतारा जिला में जूनियर नेशनल रॉकबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. चैंपियनशिप में देश भर से 27 टीमों ने भाग लिया था. नेशनल रॉक बॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने पंजाब की टीम को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया. विजेता हरियाणा की टीम में 5 खिलाड़ी भिवानी जिले के गांव बेहरा स्थित जगराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के हैं, जिनका स्कूल में पहुंचने पर फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया.