हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HTET परीक्षा के आवेदन की लास्ट डेट फिर बढ़ी, इस दिन तक कर सकेंगे अप्लाई - हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा तारीख

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility Test) के आवेदन की लास्ट डेट एक बार फिर से बढ़ा दी गई है. इस परीक्षा का आयोजन 18 व 19 दिसंबर को करवाया जाना है.

HTET application date extended
HTET application date extended

By

Published : Nov 30, 2021, 7:03 PM IST

भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा निदेशालय सेकेण्डरी शिक्षा हरियाणा के निर्देशानुसार अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) का आयोजन 18 व 19 दिसम्बर, 2021 को करवाया जा रहा है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन/शुल्क भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 3 दिसम्बर कर दी गई है. पहले भी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 नवंबर की गई थी.

बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताया कि अभ्यार्थियों द्वारा पंजीकृत आवेदन के विवरणों में अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, जिला का नाम, आधार नम्बर और लेवल 2 व 3 में विषय के चयन में एक से तीन दिसंबर तक ऑनलाइन सुधार/शुद्धि के साथ-साथ ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन एवं शुद्धि की अनुमति नहीं होगी. इस सन्दर्भ में कोई प्रार्थना स्वीकार नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें-ओमीक्रॉन का खतरा: हरियाणा में स्कूल खोलने की नई गाइडलाइन, कल से फुल कैपेसिटी के साथ नहीं खुलेंगे स्कूल

उन्होंने बताया कि लेवल, जाति वर्ग एवं शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण विकल्प में कोई परिवर्तन/सुधार/ शुद्धि करने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है तो उसका आवेदन/अभ्यर्थिता रद्द कर दी जायेगी. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अभ्यर्थी नवीनतम जानकारी/अपडेट के लिए बोर्ड वेबसाइट को नियमित चेक करते रहें ताकि किसी भी महत्वपूर्ण व अति-आवश्यक जानकारी/सूचना से वंचित न रह जाएं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ABOUT THE AUTHOR

...view details