हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HTET Exam 2022: परीक्षा केंद्रों के पास लागू रहेगी धारा 144, ये सामान लेकर कत्तई ना जायें परीक्षार्थी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 3 और 4 दिसंबर को आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility Test 2022) के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों के आस-पास धारा 144 लागू करने के आदेश दिए गये हैं. आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Section 144 in HTET Exam
Section 144 in HTET Exam

By

Published : Nov 29, 2022, 2:55 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 3:02 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जानकारी दी है कि परीक्षा केन्द्र के आस पास धारा 144 (Section 144 in HTET Exam) लागू रहेगी. केंद्रों के आसपास घातक हथियार जैसे लाठी, जेली, बरछी, चाकू, साईकिल चेन, पिस्तौल, बंदूक इत्यादि लेकर कोई व्यक्ति घूमता हुआ पाया गया तो उसे धारा 144 की अवहेलना माना जाएगा और दोषी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिलाधीश ने अपने आदेशों में कहा है कि सुरक्षा कर्मियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा. परीक्षा के समय परीक्षा केन्द्र के आस-पास 500 मीटर के दायरे में सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी. जिलाधीश के जारी किए गए आदेश के अनुसार जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों के समीप 200 मीटर के दायरे में चार या उससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होगें.

जिलाधीश ने कहा है कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न करवाने तथा नकल रहित परीक्षाएं आयोजित करने के उद्देश्य से ये आदेश लागू किए गए हैं. जिलाधीश ने बताया कि परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे. उम्मीदवार को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान या मोबाईल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी. जैमर व सुरक्षा के अन्य प्रबंध किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों के आस-पास पुलिस सुरक्षा होगी.

जिलाधीश ने अपने आदेशों में कहा है कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न करवाने तथा नकल रहित एचटेट परीक्षाएं आयोजित करने के उद्देश्य से ड्यूटी मजिस्टे्रट नियुक्त किए हैं. एचटेट परीक्षा के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसडीएम भिवानी संदीप अग्रवाल, जिला परिषद सीईओ मनोज दलाल, तोशाम के नायब तहसीलदार अशोक कुमार, बवानीखेड़ा के तहसीलदार आदित्य रंगा, भिवानी के नायब तहसीलदार आलम गिर, जिला राजस्व अधिकारी राज कुमार व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी आशीष मान को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें- एचटेट परीक्षा 2022: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किए एडमिट कार्ड, अभ्यार्थियों को इन बतों का रखना होगा ध्यान

उपायुक्त नरेश नरवाल ने तीन व चार दिसंबर को आयोजित होने वाली एचटेट परीक्षाओं को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सपन्न करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को जिला भिवानी का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त नोडल अधिकारी-कम-फ्लाईंग स्क्वैड अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है, ये सभी अधिकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे.

परीक्षा के दौरान ना लायें ये सामान- बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से अंगूठी, चेन, बालियां, हार, लटकन, नोज पिन, ब्रोच जैसे सभी गहने बैन किए गए हैं. इसके अलावा किसी भी धातु की वस्तु, कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, पेजर, ब्लू टूथ, इयरफोन, कैलकुलेटर, घड़ी, पर्स, लॉग टेबल, हेल्थ बैंड, प्लास्टिक पाउच, कोरा या लिखा हुआ कागज, लिखित चिट लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी.

शादीशुदा महिलाओं को रोहत-इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा (HTET exam) HTET परीक्षा में शादीशुदा महिला परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी गई है. शादीशुदा महिलाओं को (Relief for women in HTET exam) मंगल सूत्र, बिंदी, सिंदूर लगाने की छूट मिलेगी. साथ ही सिख परीक्षार्थियों को भी धार्मिक चिन्ह कृपाण ले जाने की अनुमति मिलेगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से इन छूटों के अलावा कई वस्तुओं पर बैन जारी रखा गया है.

3 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल- तीन और चार दिसंबर को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एडमिट कार्ड (HTET Admit Card 2022 ) जारी कर दिए हैं. दो दिनों तक चलने वाली इन परीक्षाओं में 3 लाख 5 हजार 717 अभ्यार्थी प्रदेश के 22 जिलों में बने 504 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं देंगे. ये जानकारी बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर वीपी यादव ने शिक्षा बोर्ड परिसर भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान दी.

ये भी पढ़ें- HTET परीक्षा में महिलाओं को मंगलसूत्र, बिंदी लगाने की छूट, सिख परीक्षार्थियों को भी राहत

Last Updated : Nov 29, 2022, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details