हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HTET 2022 में एक से अधिक बार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मिला दूसरा मौका - Haryana Board of School Education

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 में एक से अधिक बार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से शपथ-पत्र देने का एक और मौका दिया गया है.

HTET 2022
HTET 2022

By

Published : Oct 28, 2022, 6:42 PM IST

भिवानी: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 (Haryana Teacher Eligibility Test-2022) के लिए जिन अभ्यर्थियों ने एक से अधिक बार आवेदन किया है, उन्हें बोर्ड की ओर से शपथ पत्र देने का एक और मौका दिया जाएगा. शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 के लिए 768 अभ्यर्थियों की ओर से एक से अधिक बार ऑनलाइन आवेदन किया गया है, जिनमें से 385 अभ्यर्थियों ने अभी तक त्रुटि का समाधान नहीं कराया है.

उन्होंने बताया कि ऐसे सभी अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) के अध्यक्ष ने बताया कि (HTET 2022) सूची में बताए गए अभ्यर्थियों को दोबारा ये मौका दिया गया है. ऐसे सभी अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध शपथ पत्र भरकर, कंफर्मेशन पेज, आधार कार्ड व मैट्रिक प्रमाण-पत्र की प्रति सहित 4 नवंबर तक ई-मेल आईडी के माध्यम से बोर्ड कार्यालय को भेज सकते हैं. साथ ही अभ्यर्थी एक से अधिक बार आवेदन करने सम्बंधी त्रुटि का समाधान करवाएं.

उन्होंने बताया कि त्रुटि का समाधान न कराए जाने पर इन अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र जारी नहीं किए जाएंगे, जिसके लिए अथ्यर्थी स्वयं जिम्मेवार होंगे. उन्होंने बताया कि सम्बन्धित अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से भी सूचना दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details