हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भवनेश्वर में 16 अगस्त से नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप, हरियाणा की टीम हुई रवाना, सांसद धर्मबीर ने सौंपी किट - बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह

बॉक्सिंग और रेसलिंग के बाद अब हरियाणा के खिलाड़ी तैराकी में भी धूम मचाने को तैयार हैं. 16 से 20 अगस्त तक उड़ीसा के भुवनेश्वर में नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप होनी है. जिसके लिए हरियाणा की स्विमिंग टीम रवाना हो चुकी है.

haryana swimming team bhiwani
haryana swimming team bhiwani

By

Published : Aug 13, 2023, 3:51 PM IST

भिवानी: जब भी खेल का जिक्र होता है तो सबसे पहले हरियाणा का नाम आता है, क्योंकि नेशनल हो या इंटरनेशनल गेम्स, हरियाणा की मेडल में भागीदारी सबसे ज्यादा होती है. अब ये भागीदारी और बढ़ने वाली है, क्योंकि हरियाणा के खिलाड़ी रेसलिंग और बॉक्सिंग के साथ तैराकी में भी झंडे गाड़ने की तैयारी में हैं. उड़ीसा के भुवनेश्वर में 16 से 20 अगस्त तक नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा. जिसमें हिस्सा लेने के लिए भिवानी से खिलाड़ियों का दल रवाना हुआ.

ये भी पढ़ें- International Youth Day 2023: हॉकी प्लेयर मोनिका बनी युवाओं के लिए प्रेरणा, जानें संघर्ष से शिखर तक का सफर

बीजेपी सांसद और हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मबीर सिंह ने खिलाड़ियों को किट देकर रवाना किया. इस दौरान सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि बीते 15 सालों में हरियाणा में स्विमिंग को बढ़ावा मिला है. उन्होंने कहा कि हर खेल का महत्व है, पर स्विमिंग शरीर व दिमाग को सबसे ज्यादा फिट रखता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि हमारे तैराक जल्द एशियन गेम्स व ओलंपिक में भी मेडल लाएंगे.

उन्होंने कहा कि मैं सीएम मनोहर लाल से मांग करूंगा कि खेलों को प्रोत्साहन करने के लिए बजट बढ़ाया जाए. वहीं एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने कहा कि धीरे-धीरे सुविधा बढ़ रही हैं, उसी तरह तैराकी में मेडल भी बढ़ रहे हैं. अगर हर जिला स्तर पर सुविधाएं मिलें तो हरियाणा में भी माइकल फेल्प्स की कमी नहीं. इस मौके पर नेशनल चैंपियन के लिए रवाना हुए तैराकों ने भी कहा कि वो उन्हें सुविधाओं की कमी खलती है. अगर सरकार सुविधा दें और हर जिला में वार्म पुल हो तो हम भी ओलंपिक में मेडल ला सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details