भिवानी: अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष पहलवान बिजेंद्र सिंह शक्ति प्रदर्शन कर युवाओं में नशे के खिलाफ अलख जगा रहे हैं. शक्ति प्रदर्शनों के माध्यम से वो अलग-अलग तरह के जानलेवा स्टंट कर देश की युवा पीढ़ी को नशे की गर्त से बाहर निकालने का बीड़ा उठाए हुए हैं. हरियाणा के स्टील मैन के नाम से जाने जाने वाले पहलवान बिजेंद्र सिंह के नाम कई रिकॉर्ड भी हैं.
इस काम के लिए पहलवान बिजेंद्र सिंह को विभिन्न संस्थाओं द्वारा 9 बार सम्मानित किया जा चुका है. इसी कड़ी में अब पहलवान बिजेंद्र सिंह को 10वीं बार इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा सम्मानित किया गया. उन्हें ये सम्मान 750 किलोग्राम वजनी कार को आंखों से खींचने के शक्ति प्रदर्शन से प्रभावित होकर दिया गया है. सोमवार को गांव दिनोद स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में परम संत हुजूर कंवर साहेब जी महाराज ने उन्हें ये सम्मान दिया.
इस मौके पर परम संत हुजूर कंवर साहेब महाराज ने कहा कि बिजेंद्र सिंह स्वयं अपने शरीर को दर्द देकर देश की रीढ़ को नशे की गर्त से निकालने में लगे हुए हैं, जिसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है. उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहने का संदेश देते आ रहे हैं. अब पहलवान बिजेंद्र सिंह भी उनकी मुहिम के साथ जुड़े हैं. उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वो बिजेंद्र सिंह के अभियान से प्रेरणा लेकर नशे को अलविदा कहें.