भिवानी: जिले के भीम स्टेडियम में हरियाणा राज्य जूड़ो एसोसिएशन द्वारा हरियाणा राज्य सीनियर जूड़ो चैंपियनशिप का आयोजन (Judo Competition in Bhiwani) करवाया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 22 जिलों के 750 खिलाड़ी भाग ले रहे है. प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जूडो खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे. इस चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ियों को चार से सात मई तक आंध्र प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा.
हरियाणा राज्य जूडो एसोसिएशन के उपप्रधान अजीत बामला ने बताया कि भिवानी के भीम स्टेडियम में आयेाजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जूडो खेल को आगे बढ़ाना है. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है कि महिला एवं पुरूष जूडो खिलाड़ियों को चुस्त, फुर्ती व शारीरिक क्षमता का परीक्षण कर उन्हे भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी 22 जिलों के सात विभिन्न भार वर्गो के महिला एवं पुरूष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नेशनल क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की बेटी आशा कुमारी ने जीता सिल्वर पदक