हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा राज्य सीनियर जूडो चैंपियनशिप का आगाज, 750 से ज्यादा खिलाड़ी ले रहे हिस्सा - हरियाणा राज्य जूडो एसोसिएशन

भिवानी भीम स्टेडियम में हरियाणा राज्य जूडो एसोसिएशन द्वारा हरियाणा राज्य सीनियर जूडो चैंपियनशिप (Judo Competition in Bhiwani) का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को चार से सात मई तक आंध्र प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर मिलेगा.

भिवानी में राज्य स्तरीय सीनियर जूड़ो चैंपियनशिप का हुआ आगाज, प्रदेश के 750 ले रहे हैं हिस्सा
भिवानी में राज्य स्तरीय सीनियर जूड़ो चैंपियनशिप का हुआ आगाज, प्रदेश के 750 ले रहे हैं हिस्सा

By

Published : Apr 21, 2022, 6:21 PM IST

Updated : Apr 21, 2022, 7:27 PM IST

भिवानी: जिले के भीम स्टेडियम में हरियाणा राज्य जूड़ो एसोसिएशन द्वारा हरियाणा राज्य सीनियर जूड़ो चैंपियनशिप का आयोजन (Judo Competition in Bhiwani) करवाया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 22 जिलों के 750 खिलाड़ी भाग ले रहे है. प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जूडो खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे. इस चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ियों को चार से सात मई तक आंध्र प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा.

हरियाणा राज्य जूडो एसोसिएशन के उपप्रधान अजीत बामला ने बताया कि भिवानी के भीम स्टेडियम में आयेाजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जूडो खेल को आगे बढ़ाना है. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है कि महिला एवं पुरूष जूडो खिलाड़ियों को चुस्त, फुर्ती व शारीरिक क्षमता का परीक्षण कर उन्हे भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी 22 जिलों के सात विभिन्न भार वर्गो के महिला एवं पुरूष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

हरियाणा राज्य सीनियर जूड़ो चैंपियनशिप का आगाज, 750 से ज्यादा खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

ये भी पढ़ें- नेशनल क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की बेटी आशा कुमारी ने जीता सिल्वर पदक

इस अवसर पर समाजसेवी चरणदास ने कहा कि इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिला जूडो खिलाड़ी भाग ले रही हैं. इससे हमारी बेटियों को शारीरिक दमखम व क्षमता को दिखाने का अवसर मिला है. इन्हे भविष्य में होने वाली राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भी मंच मिलेगा. आज देश की बेटियां हर एक क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं और पुरुषों के बराबर कंधा मिलकर चल रही हैं.

सिरसा की खिलाड़ी ललिता ने बताया कि राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. उन्हे अपने भार वर्ग में अच्छी प्रतिद्वंदिता मिल रही है. यहां से उन्हे मेडल प्राप्त होता है. तो वे चार से सात मई तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में भाग ले पाएंगी. ललिता ने कहा कि जूडो शारीरिक क्षमता को परखने का बेहतर खेल है. इस खेल से उन्हे अपनी फिटनेस बेहतर रखने तथा स्फूर्ति बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 21, 2022, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details