भिवानी:जिले में रविवार को भीम स्टेडियम स्टेडियम में दो दिवसीय (Athletics competition in bhiwani) 30वीं हरियाणा स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रदेशभर से अनेक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाया. एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 50 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग में चरखी दादरी के पैंतावास गांव निवासी पूर्व सैनिक श्रीपाल यादव ने 400 मीटर व लंबी कूद में स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं श्रीपाल यादव की पत्नी डॉ. सरोज कुमारी यादव ने भी 45 से 50 आयु वर्ग में 400 मीटर व 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल और डिस्कस थ्रो में रजत पदक हासिल किया.
रविवार को भिवानी भीम स्टेडियम में दो दिवसीय 30वीं हरियाणा स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस वेटेरन स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 45 से 50 वर्ष आयु वर्ग में सुशीला पंघाल ने 400 मीटर व 200 मीटर दौड़ और लांग जंप में गोल्ड मैडल हासिल किया. 800 मीटर रेस की में लेक्चरर सतीश कुमार सैनी ने गोल्ड, 400 मीटर में सुरेश नीमड़ीवाली ने गोल्ड और हाई जंप में रजत प्राप्त हासिल किया.