भिवानी: महामारी कम होने के साथ हरियाणा के स्कूलों में रौनक भी लौटने लगी है. शुक्रवार से छठी से 8वीं कक्षा तक के बच्चों के स्कूल (Fifth To Eighth Class School Reopen) खुल गए. स्कूल आने वाले बच्चों को कोविड नियमों के अनुसार प्रवेश दिया गया. इस दौरान बच्चों व अध्यापकों के चेहरों पर अलग ही खुशी देखने को मिली. सरकार ने लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढ़ील देते हुए 16 जुलाई से 9वीं कक्षा से 12वीं और अब शुक्रवार से छठी से 8वीं कक्षा के स्कूल खोलने की अनुमति दी है.
तीन महीने बाद स्कूल खुलने पर बच्चों में खुशी देखने को मिली. बच्चे कोविड नियमों की पालना करते हुए स्कूल पहुंचे. हालांकि पहले दिन संख्या कुछ कम रही पर जो बच्चों स्कूल आए उनके चेहरों पर अलग ही खुशी थी. बच्चों ने बताया कि घर रहकर ऑनलाइन माध्यम से वो पढ़ाई नहीं हो पाती जो स्कूल में होती है. बच्चों ने कहा कि स्कूल खुलने की बहुत खुशी है.