हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana School Reopen: हरियाणा में छठी से आठवीं तक खुले स्कूल, जानिए कक्षाओं में कैसे पढ़ रहे हैं विद्यार्थी - हरियाणा स्कूलों में छठी से आठवीं छात्र

आज से हरियाणा में 6ठी कक्षा से 8वीं कक्षा के छात्र भी कोविड नियमों की पालना करते हुए स्कूल पहुंचे. हालांकि पहले दिन संख्या कुछ कम रही पर जो बच्चों स्कूल आए उनके चेहरों पर अलग ही खुशी थी.

school reopen
हरियाणा स्कूल दोबारा खुले

By

Published : Jul 23, 2021, 1:13 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 1:27 PM IST

भिवानी: महामारी कम होने के साथ हरियाणा के स्कूलों में रौनक भी लौटने लगी है. शुक्रवार से छठी से 8वीं कक्षा तक के बच्चों के स्कूल (Fifth To Eighth Class School Reopen) खुल गए. स्कूल आने वाले बच्चों को कोविड नियमों के अनुसार प्रवेश दिया गया. इस दौरान बच्चों व अध्यापकों के चेहरों पर अलग ही खुशी देखने को मिली. सरकार ने लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढ़ील देते हुए 16 जुलाई से 9वीं कक्षा से 12वीं और अब शुक्रवार से छठी से 8वीं कक्षा के स्कूल खोलने की अनुमति दी है.

तीन महीने बाद स्कूल खुलने पर बच्चों में खुशी देखने को मिली. बच्चे कोविड नियमों की पालना करते हुए स्कूल पहुंचे. हालांकि पहले दिन संख्या कुछ कम रही पर जो बच्चों स्कूल आए उनके चेहरों पर अलग ही खुशी थी. बच्चों ने बताया कि घर रहकर ऑनलाइन माध्यम से वो पढ़ाई नहीं हो पाती जो स्कूल में होती है. बच्चों ने कहा कि स्कूल खुलने की बहुत खुशी है.

ये भी पढ़ें:ना वर्दी की इज़्ज़त, ना कोरोना की फिक्र, गाड़ी के अंदर दारू पार्टी कर रहे पुलिसकर्मी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधीन आने वाले प्रदेश के एकमात्र एसआरएस लैब स्कूल की प्राचार्या मीनाक्षी ने बताया कि स्कूल में तीन महीने बाद रौनक लौटी है. बच्चों के साथ अध्यापक भी ख़ुश हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों को मास्क, सैनेटाईजर व अभिभावकों का अनुमति पत्र लेकर थर्मल स्क्रीनिंग करके प्रवेश करवाया जा रहा है. सभी बच्चों पानी की बोतल साथ लेकर आएं हैं और कोई बच्चा स्टेशनरी शेयर नहीं करेगा. उन्होंने उम्मीद जताई की जल्द ही छोटे बच्चों के भी स्कूल खुलेंगे और सब पहले की तरह सामान्य और अच्छा होगा.

ये पढ़ें-VIDEO: कैमरे में कैद हुई अविश्वसनीय तस्वीरें, देखते ही देखते जमीन ऊपर उठी और फट गई

Last Updated : Jul 24, 2021, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details