हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कल से खुलेंगे 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल, इन नियमों का करना होगा पालन - haryana school reopen

14 दिसंबर से 10वीं और 12वीं की कक्षाएं फिर से लगाई जाएंगी. एक सप्ताह बाद 9वीं और 11वीं की कक्षाएं लगेंगी. कक्षाएं सुबह 10 बजे से एक बजे तक तीन घंटे के लिए लगाई जाएंगी.

haryana schools to reopen
haryana schools to reopen

By

Published : Dec 13, 2020, 3:20 PM IST

भिवानी:कोरोना महामारी के कारण प्रदेशभर में बंद हुए स्कूल एक बार फिर खुलने की तैयारी में है. प्रदेश सरकार द्वारा 14 दिसंबर से 10वीं और 12वीं की कक्षाएं फिर से लगाने का फैसला लिया गया है. इस दौरान 10वीं और 12वीं की कक्षाएं सुबह 10 बजे से एक बजे तक तीन घंटे के लिए लगाई जाएंगी.

क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि पहले 10वीं और 12वीं की कक्षाएं लगाई जाएंगी. इसके एक सप्ताह बाद 9वीं और 11वीं की कक्षाओं को लगाने का फैसला लिया गया है. स्कूलों में आने वाले सभी बच्चों को डॉक्टरों से अनुमति लेकर आनी होगा. जिसमें कोविड-19 के लक्षण नहीं होने पर ही स्कूलों में एंट्री दी जाएगी.

वहीं अध्यापकों और विद्यार्थियों को मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा और अभिभावकों से लिखित में लाना होगा, उसके बाद ही बच्चों को विद्यालय में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. इससे पहले विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा तापमान की जांच की जाएगी.

ये भी पढे़ं-हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं के लिए 14 दिसंबर से खुलेंगे सभी स्कूल, इन नियमों का पालन जरूरी

भिवानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य शिव कुमार तंवर ने बताया कि डायरेक्टर सैकेंडरी एजुकेशन द्वारा पत्र जारी कर जानकारी दी गई है कि 10वीं और 12वीं की कक्षाएं 14 दिसंबर से तीन घंटे के लिए सुबह 10 बजे से 12 बजे तक लगाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि इसके बाद 21 दिसंबर से 9वीं व 11वीं की कक्षाएं इसी समय अनुसार लगाई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details