हरियाणा

haryana

एक दिसंबर से स्कूलों के समय में होगा बदलाव, 40 लाख छात्रों को सर्दी से मिलेगी राहत

By

Published : Nov 30, 2019, 5:20 PM IST

हरियाणा में बढ़ती ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. ये बदलाव सामान्य स्कूलों के साथ-साथ दो सत्रों में लगने वाले स्कूलों में भी किया गया है. इससे प्रदेश के 40 लाख बच्चों को राहत मिलेगी.

haryana school time changes from 1st december
haryana school time changes from 1st december

भिवानी: हरियाणा प्रदेश में एक दिसंबर से शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. शिक्षा विभाग ने ये फैसला ठंड को देखते हुए किया है, जो 31 मार्च तक जारी रहेगा. नए समय के अनुसार अब स्कूल लगने का समय सुबह साढ़े 9 बजे से लेकर 3 बजकर 30 मिनट तक का रखा गया है, जबकि पहले का समय सुबह 8 बजे से दोपहर ढ़ाई बजे तक का था.

40 लाख बच्चों को मिलेगी राहत
शिक्षा विभाग के इस फैसले से हरियाणा प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 40 लाख बच्चों को राहत मिलेगी. इनमें सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 20 लाख 87 हजार 363 छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं. स्कूलों के समय में ये बदलाव हर साल की तरह किया गया है. ठंड बढ़ने से बीमारियां और ठंड लगने का अंदेशा रहता है, इसी को देखते हुए शिक्षा विभाग हर साल समय में जरूरी बदलाव करता है.

एक दिसंबर से स्कूलों के समय में किया बदलाव, देखें वीडियो

दो सत्र में लगने वाले स्कूलों का भी बदला समय
हरियाणा प्रदेश में बहुत से ऐसे स्कूल हैं, जो दो सत्रों में लगते हैं उनका समय भी बदला गया है. भिवानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय के प्रवक्ता अजीत कुमार और सुशील ने बताया कि एक दिसंबर से जिलेभर के राजकीय स्कूलों में शीतकालीन समय सारणी का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके तहत सुबह के सत्र में लगने वाले स्कूल सुबह 7 बजकर 55 पर लगेंगे और छुट्टी 12 बजकर 30 पर होगी.

ये भी पढ़ें- प्रदूषण के लिए किसान नहीं कहलाएंगे विलेन! चौ. चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक ने निकाला हल

प्रवक्ता ने बताया कि सांयकालीन सत्र में लगने वाले स्कूल 12 बजकर 30 पर लगेंगे और उनकी छुट्टी 5 बजकर 25 मिनट पर होगी. उन्होंने बताया कि जो स्कूल एक सत्र के हैं, उनका समय सुबह साढ़े 9 बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक का रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details