भिवानी:खेल के क्षेत्र में जिले के बेटे-बेटियों के योगदान और उनकी प्रतिभा के चलते देश में भिवानी को खेल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां के खिलाड़ी समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भिवानी का नाम रोशन करते हैं. इसी कड़ी में जिले के नौरंगाबाद गांव स्थित सरस्वती बाल शिक्षा निकेतन स्कूल की छात्रा कुमारी भावना का नाम भी जुड़ गया है. भावना ने हरियाणा स्कूल खेल प्रतियोगिता (Haryana school sports competition in Kurukshetra) में मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीतकर (Bhiwani student gold medal in boxing) स्कूल ही नहीं, जिले का नाम भी रोशन किया है.
स्वर्ण पदक विजेता बेटी के स्वागत के लिए शनिवार को स्कूल परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के मुखिया उपेंद्र परमार ने बताया कि 19 से 22 दिसंबर तक कुरुक्षेत्र में हरियाणा स्कूल खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था, जिसमें प्रदेश भर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में अंडर-17 आयु वर्ग में खेलते हुए सरस्वती बाल शिक्षा निकेतन स्कूल नौरंगाबाद की 9वीं कक्षा छात्रा भावना ने स्वर्ण पदक हासिल किया है.