भिवानी: गुरुवार से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) की दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो चुकी है. इन परीक्षाओं को नकल रहित पूरी करने के लिए बोर्ड द्वारा कड़े इंतजाम किए गए है. जिसके चलते बोर्ड ने भिवानी के मंढ़ोली, जींद के जुलाना व पटौदी उपमंडल के करोला में परीक्षा केंद्रों को रद्द कर दिया है. साथ ही दो परीक्षा केंद्रों को शिफ्ट कर दिया गया है. आज से शुरू हुई परीक्षाओं में प्रदेश भर के 1457 परीक्षा केंद्रों पर तीन लाख 64 हजार 9 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. वहीं 30 मार्च से शुरु हुई 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में दो लाख 61 हजार के लगभग परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि अब तक चली परीक्षाओं में 165 नकल के मामले पकड़े गए है तथा तीन परीक्षा केंद्रों को रद्द किया गया है. दो परीक्षा केंद्र शिफ्ट किए गए है तथा तीन सुपरवाइजर को ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में रिलीव किया गया हैं. डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान (board exams in Haryana) इस बार विशेष ऐहतियात बरता जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार का कोई नकल का मामला सामने नहीं आ पाए. हालांकि अब तक की चली परीक्षाओं में 165 नकल के मामले दर्ज किए गए हैं.
डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए 172 उडनदस्ते प्रदेश भर के सभी परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी कर रहे हैं तथा नकल पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जो परीक्षा केंद्र रद्द किए गए है, उन्हे अब जिला मुख्यालय पर शिफ्ट किया (Board exam center in Haryana) गया हैं. नए बने परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को अपनी रद्द परीक्षा दोबारा पुराने पैटर्न के हिसाब से देनी होग. इस मौके पर बोर्ड चेयरमैन पंचायत समितियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों को परीक्षाओं में नकल रोकने को लेकर जागरूकता बनाए रखने की भी अपील की.