भिवानी: हरियाणा में 12वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षाएं करवाने की तैयारियां शुरु हो गई है. शिक्षा विभाग ने 12वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा को लेकर शेड्यूल तैयार करना शुरू कर दिया है. ये फैसला प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक के साथ ऑनलाइन बैठक के बाद किया.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के विद्यार्थी अपने ही स्कूल में परीक्षा देंगे. सभी विद्यार्थियों को 15 दिन पहले डेटशीट दी जाएगी. परीक्षा डेढ़ घंटे की ऑब्जेक्टिव टाइप होगी. शिक्षा मंत्री गुर्जर ने मीटिंग में सुझाव रखा कि छात्र जिस स्कूल में पढ़ता है, उसी को परीक्षा केंद्र बना दिया जाए तो विद्यार्थियों के लिए आसान हो जाएगा.
अपने ही स्कूल में परीक्षा देंगे 12वीं बोर्ड के विद्यार्थी, 15 दिन पहले होगी डेटशीट इससे परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ जाएगी, जिससे वहां भीड़ भी नहीं होगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षा डेढ़ घंटे की ऑब्जेक्टिव टाइप होगी. विद्यार्थियों के लिए उनके ही स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा. सभी विद्यार्थियों को 15 दिन पहले डेटशीट दे दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- दुकानों को खोलने के आदेश के बाद दुकानदार खुश, ऑड-ईवन के तहत इतने बजे तक खुलेंगे बाजार
परीक्षा के दौरान कोविड नियमों का भी ध्यान रखा जाएगा. इसके अलावा अगर कोई विद्यार्थी कोरोना विपदा या किसी दुर्घटना की वजह से परीक्षा नहीं दे पाया तो उसकी परीक्षा बाद में ली जाएगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं को लेकर शेड्यूल बनाना शुरू कर दिया है.