भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा और डीएलएड की स्थगित हुई परीक्षाओं की नई तारीख जारी कर दी है. नूंह हिंसा के चलते इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. जिनकी नई तारीख तय कर दी गई है. पूरी डिटेल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर वीपी यादव ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी की 10वीं और डीएलएड परीक्षा की नई तारीख, नूंह हिंसा के चलते की थी स्थगित - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा और डीएलएड की स्थगित हुई परीक्षाओं की नई तारीख जारी कर दी है. नूंह हिंसा के चलते इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि नूंह हिंसा के कारण प्रदेश के कुछ जिलों में धारा-144 लगाई गई थी. परिस्थितियां सामान्य ना होने के कारण प्रदेशभर में 10वीं कक्षा व डीएलएड परीक्षाएं 9 अगस्त तक स्थगित कर दी गई थी. प्रदेश में अब परिस्थितियां सामान्य हो गई हैं. जिसके चलते शिक्षा बोर्ड ने स्थगित हुई 10वीं कक्षा व डीएलएड की परीक्षा पुनः संचालित करवाए जाने का निर्णय लिया है.
10वीं कक्षा की स्थगित हुई परीक्षा 16 अगस्त से 18 अगस्त तक तथा डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की स्थगित हुई परीक्षाएं 22 अगस्त से 31 अगस्त तक संचालित होगी. नया तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त जिला नूंह की 10 व 11 अगस्त की स्थगित हुई डीएलएड की परीक्षाओं की तिथि बाद में घोषित की जाएगी. 10वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं लिखित परीक्षाओं के बाद 21 और 22 अगस्त को पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संचालित करवाई जाएगी. बता दें कि नूंह हिंसा के बाद हरियाणा के 8 जिलों में धारा-144 लगाई गई थी. जिसके चलते इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था.