हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Compartment Exam: 10वीं में कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस तारीख के बाद लगेगी लेट फीस

Haryana School Education Board: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा या अंक में सुधार करने के लिए 8 सितंबर से आवेदन पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया है. खबर में जानें क्या है आवेदन करने की अंतिम तारीख.

10th class compartment exam 2023
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 8, 2023, 7:34 PM IST

भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के सप्लीमेंट्री एग्जाम, अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार की परीक्षा देने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 8 सितंबर से शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर जारी कर दिया है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने इसकी जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें:क्या बदल गई है हरियाणा डीएलएड परीक्षा की तारीख? जानिए सोशल मीडिया पर वायरल लेटर की सच्चाई

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का मार्च व जुलाई-2023 के परीक्षा परिणाम में कंपार्टमेंट रहा है या जो विद्यार्थी अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय पर अंकों में सुधार करने के लिए सितंबर-अक्टूबर 2023 की परीक्षा देना चाहते हैं, वो 850 रुपये का आवेदन शुल्क लेकर 8 से 16 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जो परीक्षार्थी तय तारीख पर आवेदन नहीं करेंगे उनके लिए इसके बाद 100 रुपये लेट फीस लगेगी और 17 से 20 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद शुल्क की फीस बढ़ जाएगी और 300 रुपये लेट शुल्क समेत 21 से 24 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, 25 से 28 सितंबर तक भी परीक्षार्थी फॉर्म फिल कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए आवेदन शुल्क 1 हजार रुपये देना होगा.

बोर्ड ने जानकारी दी कि 10वीं की परीक्षा के लिए आवेदन फार्म ऑनलाइन ही भरे जाएंगे. आवेदन फार्म व शुल्क जमा करवाने के बाद सिर्फ अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थी ही आवेदन पत्र व अन्य दस्तावेजों की हार्ड कॉपी सहायक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव के नाम भेजें. इसके अलावा, बाकी परीक्षार्थी हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखेंगे.

शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष व सचिव ने बताया कि निर्धारित तारीख के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. यदि किसी परीक्षार्थी की फीस ऑनलाइन आवेदन करते समय खाते में डबल कट जाती है, तो वह बोर्ड की वेबसाइट पर रिफंड प्रोफार्मा भरते हुए ऑनलाइन फार्म भरने की लास्ट तारीख के बाद 60 दिन के भीतर बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं. किसी भी विद्यार्थी को आवेदन करते समय कोई समस्या होती है तो जारी हेल्पलाइन नंबर 01664-254300 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Haryana Board Compartment Exam Result: हरियाणा बोर्ड ने घोषित किया कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 का परिणाम, छात्र यहां देखें अपना रिजल्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details